Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • UP सीएम बनाने की मांग पर एक ओर मौर्य तो दूसरी तरफ योगी के समर्थन में लगे नारे

UP सीएम बनाने की मांग पर एक ओर मौर्य तो दूसरी तरफ योगी के समर्थन में लगे नारे

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के लिए मनोज सिन्हा का नाम अब लगभग तय माना जा रहा है, हालांकि अभी भी कैशव प्रसाद मौर्य, योगी आदित्यनाथ और राजनाथ सिंह के नामों को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है.

manoj sinha, Keshav Prasad Maurya, yogi adityanath, UP CM, UP new CM, up bjp cm, Uttar Pradesh Chief Minister, election 2017, Lucknow, Political News, UP News, up news in hindi
inkhbar News
  • Last Updated: March 18, 2017 06:58:34 IST
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के लिए मनोज सिन्हा का नाम अब लगभग तय माना जा रहा है, हालांकि अभी भी कैशव प्रसाद मौर्य, योगी आदित्यनाथ और राजनाथ सिंह के नामों को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है. 
 
आज शाम 5 बजे बीजेपी विधायक दल की बैठक होनी है, जिसके बाद मनोज सिन्हा के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा, लेकिन अब उत्तर प्रदेश की जनता ने योगी आदित्यनाथ और केशव प्रसाद मौर्य के समर्थन में नारे लगाने शुरू कर दिए हैं.
 
 
बीजेपी प्रदेश कार्यालय पर एक ओर जहां केशव प्रसाद मौर्य के समर्थक उन्हें सीएम बनाने की मांग को लेकर नारेबाजी कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर योगी के समर्थन में भी उनके प्रशंसक नारे लगा रहे हैं.
 
वहीं इस वक्त दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के घर पर भी महत्वपूर्ण बैठक चल रही है. इस बैठक में मौर्य भी मौजूद हैं और शाह ने आदित्यनाथ को भी दिल्ली बुला लिया है.
 
 
वहीं सीएम के नाम पर मनोज सिन्हा का कहना है कि वह सीएम की रेस में नहीं है. केशव प्रसाद मौर्य ने भी इस मामले में कहा है कि सीएम के नाम की घोषणा आज शाम तक कर दी जाएगी. 

Tags