Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मैंने BJP को दिया वोट, अब तीन तलाक पर अपना वादा निभाएं पीएम मोदी : आतिया साबरी

मैंने BJP को दिया वोट, अब तीन तलाक पर अपना वादा निभाएं पीएम मोदी : आतिया साबरी

तीन तलाक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में जंग लड़ने वाली सहारनपुर की आतिया साबरी ने पीएम मोदी को उनका तीन तलाक पर किया वादा याद दिलाया है. साबरी का कहना है कि उन्होंने परिवार के साथ यूपी चुनावों में बीजेपी को वोट दिया है.

Aitya Sabri, Vote, BJP, Teen Talaq, Shariat, PM Modi, Supreme Court, Saharanpur, Uttar Pradesh, National News
inkhbar News
  • Last Updated: March 18, 2017 08:25:01 IST
नई दिल्ली : तीन तलाक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में जंग लड़ने वाली सहारनपुर की आतिया साबरी ने पीएम मोदी को उनका तीन तलाक पर किया वादा याद दिलाया है. साबरी का कहना है कि उन्होंने परिवार के साथ यूपी चुनावों में बीजेपी को वोट दिया है. अब जबकि बीजेपी को राज्य में पूर्ण बहुमत प्राप्त हो गया है तो पीएम मोदी को अपने वादे अनुसार तीन तलाक पर रोक लगाने के मसले पर अमल करना चाहिए. आतिया की ओर दायर याचिका पर आगामी 30 मार्च को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है.
 
  
BJP की ओर से भी कहा गया है कि तीन तलाक पर उसके रुख को देखते हुए बड़ी तादाद में मुस्लिम महिलाओं ने उसके पक्ष में मतदान किया है. अब तीन तलाक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने वालीं सहारनपुर की आतिया साबरी ने खुलकर BJP को वोट देने की बात कही थी. बता दें कि BJP ने अपने चुनावी घोषणापत्र में भी तीन तलाक का मुद्दा उठाया था. 
 
सहारनपुर के मंडी कोतवाली के मोहल्ला आली की चुंगी की रहने वाली आतिया साबरी ने सहारनपुर विस सीट पर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने का दावा किया. तलाक का दर्द झेल रही आतिया का कहना है कि हर बूथ पर लगी वीवी पैट यानी वोटर वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल मशीन से निकली पर्ची को साक्ष्य के रूप में देखा जा सकता है.
 
आतिया साबरी के भाई ने भी भाजपा को वोट देने की बात कहते हुए प्रधानमंत्री से तीन तलाक खत्म कर अपना वादा निभाने की गुजारिश की है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से तीन तलाक की प्रथा को खत्म करने की अपील करते हुए फतवों पर भी अंकुश लगाने की मांग की.
 
बता दें कि आतिया की शादी 2012 में हुई थी. उनकी दो बेटियां हैं. उनका आरोप है कि लगातार दो बेटियों के जन्म से उनके पति और ससुराल के लोग नाराज थे. इसीलिए उन्हें घर से निकालना चाहते थे. आरोप है कि ससुराल वालों ने पहले तो उन्हें जहर देकर मारने का प्रयास किया था. फिर 2016 में आतिया के पति ने एक कागज पर तीन तलाक लिखकर उनसे अपना नाता तोड़ लिया था. 

Tags