Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • Gmail ने यूजर्स के लिए जोड़ा ये खास फीचर, जानें कैसे आएगा आपके काम

Gmail ने यूजर्स के लिए जोड़ा ये खास फीचर, जानें कैसे आएगा आपके काम

सर्च इंजन गूगल ने अपने जीमेल में एक नए फीचर को जोड़ा है, अब यूजर्स किसी भी वीडियो अटैचमेंट फाइल को डानलोड करने से पहले स्ट्रीम कर सकते हैं.

Gmail, new feature,video attachment, Gmail desktop, tech news, india news
inkhbar News
  • Last Updated: March 18, 2017 11:14:53 IST
नई दिल्ली : सर्च इंजन गूगल ने अपने जीमेल में एक नए फीचर को जोड़ा है, अब यूजर्स किसी भी वीडियो अटैचमेंट फाइल को डानलोड करने से पहले स्ट्रीम कर सकते हैं. इस फीचर का फायदा ये है की आप डाउनलोड करने से पहले ही देख सकते हैं की फाइल आपके काम की है या नहीं.
 
इसी के साथ जीमेल में अटैचमेंट की लिमिट को 50MB तक बढ़ा दिया गया है. बता दें की फिलहाल इस फीचर को डेस्कटॉप यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया है. उम्मीद की जा रही है की जल्द ही इसे स्मार्टफोन के लिए भी लॉन्च कर दिया जाएगा. इस फीचर के आने के बाद आपको सबसे बड़ा फायदा ये होगा की आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप की मैमोरी को बढ़ा सकते हैं.
 
Sony ने लॉन्च किया Xperia XZ प्रीमियम स्मार्टफोन, जानें इसकी खासियत
 
किसी भी वीडियो अटैचमैंट में आपको वीडियो के एक फ्रेम के थंबनेल इमेज के साथ एक वीडियो फाइल नजर आएगा. इस ऑइकन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक यू-ट्यूब जैसा प्लेयर सामने आएगा जिसमें नॉर्मल क्वालिटी में स्ट्रीमिंग स्टार्ट हो जाएगी. इस प्लेयर में आपको प्लेबैक, स्पीड ऐडजस्ट और साउंड बैलेंस जैसे फीचर देखने को मिलेंगे.
 
 
 

Sony ने लॉन्च किया Xperia XZ प्रीमियम स्मार्टफोन, जानें इसकी खासियत

Tags