Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ‘गोरखपुर में रहना है तो योगी-योगी कहना है’, आदित्यनाथ के वो बयान जिसने खूब बटोरी सुर्खियां

‘गोरखपुर में रहना है तो योगी-योगी कहना है’, आदित्यनाथ के वो बयान जिसने खूब बटोरी सुर्खियां

उत्तर प्रदेश में बीजेपी की संसदीय दल की बैठक में योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री के तौर पर चुना गया है. आदित्यनाथ 19 मार्च को दोपहर 2 बजे सीएम पद की शपथ लेंगे. संतुलन बनाने के लिए बीजेपी ने केशव प्रसाद और दिनेश शर्मा दोनों को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है.

Lucknow, New UP CM, BJP CM Candidate, yogi adityanath, manoj sinha, yogi adityanath controversial statement, BJP Legislature Party, UP BJP, Amit Shah, Rajnath Singh, UP election 2017, Election results 2017, Uttar Pradesh, Uttar Pradesh News, hindi news
inkhbar News
  • Last Updated: March 18, 2017 14:25:52 IST
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में बीजेपी की संसदीय दल की बैठक में योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री के तौर पर चुना गया है. आदित्यनाथ 19 मार्च को दोपहर 2 बजे सीएम पद की शपथ लेंगे. संतुलन बनाने के लिए बीजेपी ने केशव प्रसाद और दिनेश शर्मा दोनों को  डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है. योगी आदित्यनाथ की छवी कट्टर हिंदूत्व की रही है और वह अपने विवादित बयान की वजह काफी चर्चित भी रहे हैं. हम आपको ऐसे ही योगी के 6 विवादित बयान पढ़ाते हैं.
 
 
1– दादरी हत्याकांड पर योगी ने कहा यूपी कैबिनेट के मंत्री (आजम खान) ने जिस तरह यूएन जाने की बात कही है, उन्हें तुरंत बर्खास्त किया जाना चाहिए. आज ही मैंने पढ़ा कि अखलाख पाकिस्तान गया था और उसके बाद से उनकी गतिविधियां बदल गई थीं. क्या सरकार ने ये जानने की कभी कोशिश की कि ये व्यक्ति पाकिस्तान क्यों गया था. आज उसे महिमामंडित किया जा रहा है.
 
 
2- अगस्त 2014 में लव जेहाद’ को लेकर योगी का एक वीडियो सामने आया था, जिसे लेकर काफी हल्ला मचा था. इस वीडियो में योगी आदित्यनाथ अपने समर्थकों से कहते सुनाई दे रहे थे कि हमने फैसला किया है कि अगर वे एक हिंदू लड़की का धर्म परिवर्तन करवाते हैं तो हम 100 मुस्लिम लड़कियों का धर्म परिवर्तन करवाएंगे. बाद में योगी ने वीडियो के बारे में कहा कि मैं इस मुद्दे पर कोई सफाई नहीं देना चाहता. यह मीडिया की जिम्मेदारी है कि वह ऐसे वीडियो दिखाने से पहले उनकी जांच कर ले.
 
 
3- फरवरी 2015 में योगी आदित्यनाथ ने विवादित बयान देते हुए कहा था कि अगर उन्हें अनुमति मिले तो वो देश के सभी मस्जिदों के अंदर गौरी-गणेश की मूर्ति स्थापित करवा देंगे. उन्होंने कहा था कि आर्यावर्त ने आर्य बनाए, हिंदुस्तान में हम हिंदू बना देंगे. पूरी दुनिया में भगवा झंडा फहरा देंगे. मक्का में गैर मुस्लिम नहीं जा सकता है, वेटिकन सिटी में गैर ईसाई नहीं जा सकता है. हमारे यहां हर कोई आ सकता है.
 
 
4- योग के ऊपर भी विवादित बयान देते हुए योगी आदित्‍यनाथ ने कहा था कि जो लोग योग का विरोध कर रहे हैं उन्‍हें भारत छोड़ देना चाहिए. उन्होंने ने यहां तक कहा कि लोग सूर्य नमस्‍कार को नहीं मानते उन्‍हें समुद्र में डूब जाना चाहिए.
 
5– अगस्त 2015 में योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि मुस्लिमों के बीच ‘उच्च’ प्रजनन दर से जनसंख्या असंतुलन हो सकता है.
 
 
6- अप्रैल 2015 में योगी ने हरिद्वार में विश्वप्रसिद्ध तीर्थस्थल ‘हर की पौड़ी’ पर गैर हिंदुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी, जिसके बाद काफी बवाल मचा था.

Tags