Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • 10 हजार में करें टाटा टिगोर की बुकिंग, 29 मार्च को होगी लॉन्च

10 हजार में करें टाटा टिगोर की बुकिंग, 29 मार्च को होगी लॉन्च

आप भी अगर नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो महज 10 दिन का इंतजार कर लें क्योंकि 29 मार्च को टाटा मोटर्स की एक नई कार टिगोर लॉन्च होने जा रही है. इस कार के लिए कंपनी ने बुकिंग शुरू कर दी है.

tata motors, Tigor, Tata Car Price, Tigor Specifications, Tigor Price, Auto News, India News
inkhbar News
  • Last Updated: March 18, 2017 15:38:43 IST
नई दिल्ली : आप भी अगर नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो महज 10 दिन का इंतजार कर लें क्योंकि 29 मार्च को टाटा मोटर्स की एक नई कार टिगोर लॉन्च होने जा रही है. इस कार के लिए कंपनी ने बुकिंग शुरू कर दी है. 
 
 
बुकिंग के लिए राशि के तौर पर 10 हजार रुपए देने होगें. इस कार की कीमत को लेकर फिलहाल कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन ऐसी संभावना जताई जा रही है की इसकी शुरुआती कीमत 4.5 लाख रुपए के आसपास हो सकती है.
 
इस कार का कॉन्सेप्ट पिछले साल ऑटो एक्सपो 2016 के दौरान दिखाया गया था. टिगोर को टियागो हैचबैक पर ही तैयार किया गया है, टियागो की तरह यह भी कंपनी की नई इंपैक्ट डिजायन थीम पर बनाई गई है.
 
टिगोर के फीचर्स पर डालें एक नजर
 
इस कार का केबिन टियागो हैचबैक से मिलता है. जहां तक बात की जाए टिगोर के फीचर्स की तो इसमें आपको हारमन का 8 स्पीकर वाला कनेक्टनेक्स्ट इंफोटेंमेंट सिस्टम मिलेगा. 
 
इस में जीपीएस नेविगेशन, दो ड्राइव मोड (ईको और सिटी), ड्यूअल एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी और कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर देखने को मिलेंगे. बता दें की इस कार में पेट्रोल वर्जन में 1.2 लीटर का रेवोट्रॉन इंजन मिलेगा, जो 85 पीएस की पावर और 114 एनएम का टॉर्क देगा. दोनों इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस होंगे.
 

Tags