Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • नशे में धुत कपिल शर्मा ने फ्लाइट में सबके सामने गुत्थी के साथ की हाथापाई

नशे में धुत कपिल शर्मा ने फ्लाइट में सबके सामने गुत्थी के साथ की हाथापाई

कॉमेडी किंम कपिल शर्मा इस वक्त अपनी लेडी लव को लेकर चर्चा में थे और चारों तरफ उनकी शादी के चर्चे जोड़ों पर थी वही कपिल एक और वजह से सुर्खियों में आए गए हैं. लेकिन हैरान करने वाली बात है कि यह खबर कपिल को आने वाले समय में मुश्किल में डाल सकती है.

Kapil Sharma, comedian actor Kapil Sharma, Comedian Sunil Grover, the Kapil Sharma Show
inkhbar News
  • Last Updated: March 18, 2017 17:56:52 IST
मुंबई: कॉमेडी किंम कपिल शर्मा इस वक्त अपनी लेडी लव को लेकर चर्चा में थे और चारों तरफ उनकी शादी के चर्चे जोड़ों पर थी वही कपिल एक और  वजह से सुर्खियों में आए गए हैं. लेकिन हैरान करने वाली बात है कि यह खबर कपिल को आने वाले समय में मुश्किल में डाल सकती है.
 
खबर है कि कपिल शर्मा ने आस्ट्रेलिया से लौटते वक्त फ्लाइट में सुनील ग्रोवर से लड़ाई की है. ऑनलाइन वेब पोर्टल स्पॉटब्वॉय में छपी खबर के मुताबिक ‘दी कपिल शर्मा शो’ की पूरी टीम आस्ट्रेलिया के मेलबर्न और सिडनी में स्टेज शो के लिए गई थी. वहां से लौटते वक्त जब पूरी टीम बिजनेस क्लास में आराम कर रही थी तभी कपिल सुनील के पास गए और उनपर बेवजह चिल्लाने लगे.
 
कहा जा रहा है कि फ्लाइट में कपिल ने कुछ ज्यादा ही ड्रिंक कर ली थी. कपिल ने सुनील का कॉलर पकड़ा और कहने लगे, ‘तू है कौन? तेरा शो फ्लॉप हो गया था. तू मेरा नौकर है. तूने ऑस्ट्रेलिया में खुद से जो भी किया, वो भी फ्लॉप था.’
 
कपिल के इस रुप को देखकर फ्लाइट में पैसेंजर भी डर गए. कई लोगों ने तो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करवाने के लिए भी कहा. कपिल की टीम ने उन्हें किसी तरह कंट्रोल में किया तब जाकर मामला थोड़ा शांत हुआ.
 

Tags