Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • अखलाक के भाई जान मोहम्मद को भी योगी आदित्यनाथ से उम्मीद

अखलाक के भाई जान मोहम्मद को भी योगी आदित्यनाथ से उम्मीद

योगी आदित्यनाथ ने रविवार को उत्तर प्रदेश के 21वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले चुके हैं. इस खास मौके पर कांशीराम स्मृति उपवन में हुए समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, मुरली मनोहर जोशी, लालकृष्ण आडवाणी समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे.

Lucknow, New UP CM, BJP CM Candidate, yogi adityanath, yogi adityanath CM, Narendra Modi, LK Advani, Akhilesh Yadav, Mulayam Singh Yadav, 22 Cabinet Minister, Dadri Massacre, Mohammad Akhlaq, Jaan Mohammad, Uttar Pradesh, Uttar Pradesh News, hindi news
inkhbar News
  • Last Updated: March 19, 2017 11:28:47 IST
लखनऊ: योगी आदित्यनाथ ने रविवार को उत्तर प्रदेश के 21वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले चुके हैं. इस खास मौके पर कांशीराम स्मृति उपवन में हुए समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, मुरली मनोहर जोशी,  लालकृष्ण आडवाणी समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे. समारोह में 9 राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ पूर्व सीएम अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव मौजूद रहे.
 
 
योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने पर अखलाक के भाई जान मोहमंद का ने कहा है कि योगी जी प्रदेश के अच्छे सीएम साबित हों. ले जाती धर्म से ऊपर उठकर प्रदेश के हित में काम करें. प्रदेश की जनता ने भारी बहुमत के साथ योगी को सीएम बनाया है. अब योगी जी सबके सीएम है और अखलाक हत्या काण्ड मामले में उन्हें न्याय पालिका पर पूरा भरोसा है जो सही होगा वही न्याय पालिका करेगी.
 
 
दादरी हत्याकांड पर क्या बोले थे योगी आदित्यनाथ ?
दादरी हत्याकांड पर योगी ने कहा यूपी कैबिनेट के मंत्री (आजम खान) ने जिस तरह यूएन जाने की बात कही है, उन्हें तुरंत बर्खास्त किया जाना चाहिए. आज ही मैंने पढ़ा कि अखलाख पाकिस्तान गया था और उसके बाद से उनकी गतिविधियां बदल गई थीं. क्या सरकार ने ये जानने की कभी कोशिश की कि ये व्यक्ति पाकिस्तान क्यों गया था. आज उसे महिमामंडित किया जा रहा है.
 
 
बता दें कि उत्तर प्रदेश की 403 सीटों में से बीजेपी को 312, सपा को 47, कांग्रेस को 7, राष्ट्रीय लोक दल को 1, बसपा 19, अपना दल को 9, एनआईएसएचएडी को 1, सुखदेव भारतीय समाज पार्टी को 4 और अन्य के खाते में 3 सीटें गई हैं.

Tags