Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • सेल्फी लवर्स के लिए खास बनाया गया है VIVO का ये स्मार्टफोन, जानें फीचर्स

सेल्फी लवर्स के लिए खास बनाया गया है VIVO का ये स्मार्टफोन, जानें फीचर्स

नई दिल्ली : इन दिनों युवा पीढ़ी में सेल्फी का क्रेज बेहद तेजी से बढ़ता जा रहा है, ऐसे में हैंडसेट निर्माता कंपनियां टेक्नोलॉजी को लेकर काम कर रही है. हाल ही में चाइनीज स्मार्टफोन निमार्ता कंपनी वीवो ने भारत में सेल्फी लवर्स के लिए एक खास स्मार्टफोन लॉन्च किया गया है.   20 मार्च […]

Vivo, Smartphone, Selfie, Amazing Feature, Specifications, Features, VIVO Y66 Price, tech news, India News
inkhbar News
  • Last Updated: March 19, 2017 12:28:59 IST
नई दिल्ली : इन दिनों युवा पीढ़ी में सेल्फी का क्रेज बेहद तेजी से बढ़ता जा रहा है, ऐसे में हैंडसेट निर्माता कंपनियां टेक्नोलॉजी को लेकर काम कर रही है. हाल ही में चाइनीज स्मार्टफोन निमार्ता कंपनी वीवो ने भारत में सेल्फी लवर्स के लिए एक खास स्मार्टफोन लॉन्च किया गया है.
 
Vivo Y66 को खास सेल्फी लवर्स को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है. इसमें एक मूनलाइट ग्लो फीचर फ्लैश का खास फीचर दिया गया है. अब आपके जहन में एक सवाल ये आ रहा होगा की ये फीचर कैसे काम आएगा तो बता दें की जहां लाइक कम होगी उस जगह ये फीचर आपके चेहरे पर एक खास तरह का ग्लो देगा जिससे आपकी फोटो आकर्षक बनेगी. 
 
आइए VIVO Y66 के फीचर्स पर डालें एक नजर
 
1) इस हैंडसेट में 5.5 इंच की (1280*720) डिस्प्ले दी गई है.
2) इस स्मार्टफोन में ऑक्टा प्रोसेसर के साथ इसमें 3GB रैम दी गई है.
3) अगर बात की जाए इस स्मार्टफोन की स्टोरेज की तो इसमें 32GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.
4) इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का वाला रीयर कैमरा और सेल्फी लवर्स के लिए 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा के साथ मूनलाइट फीचर भी दिया गया है.
5) एंड्रायड में बैटरी की खपत को देखते हुए कंपनी ने कहा कि इसमें 3000mAh की बैटरी दी गई है.
 
 
बता दें की कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत 14,990 रुपए तय की गई है, इससे क्राउन गोल्ड और रोज गोल्ड के दो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है. इसी के साथ 6 महीनों के लिए फ्री Saavan का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है.

Tags