Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • CP Joshi Brahmin Controversy Statement: सीपी जोशी को चुनाव आयोग का नोटिस, जाति पर दिया था विवादित बयान

CP Joshi Brahmin Controversy Statement: सीपी जोशी को चुनाव आयोग का नोटिस, जाति पर दिया था विवादित बयान

CP Joshi Brahmin Controversy Statement: जाति को लेकर टिप्पणी करने वाले कांग्रेस के जाने माने नेता सीपी जोशी को चुनाव आयोग की ओर से नोटिस जारी कर दिया गया है. एक सभा में सीपी जोशी ने न सिर्फ पीएम नरेंदा मोदी की जाति और धर्म पर सवाल उठाया था बल्कि ये भी कहा था कि हिंदु धर्म के बारे में केवल ब्राह्मण लोग ही जानते हैं.

cp joshi
inkhbar News
  • Last Updated: November 24, 2018 18:32:12 IST

नई दिल्ली. हाल ही में कांग्रेस के जाने माने नेता सीपी जोशी के बयान के बवाल मच गया था. उन्होंने न सिर्फ पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री उमा भारती और साध्वी ऋतंभरा की जाति और धर्म पर सवाल उठाया था बल्कि ये भी कह डाला था कि इस देश में अगर कोई धर्म के बारे में जानता है तो वह पंडित और ब्राह्मण है. ऐसे में अब बीजेपी की ओर से शिकायत किए जाने के बाद चुनाव आयोग ने सीपी जोशी को नोटिस जारी किया है.  ये नोटिस जोशी को राजस्थान के राजसमंद जिले के रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा थमाया गया है.

बता दें कि हाल ही में सीपी जोशी का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वे कुछ लोगों को संबोधित कहते दिख रहे थे कि हिंदू धर्म कि बात करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री उमा भारती के धर्म और जाति के बारे में कोई जानता है क्या.  वे आगे कह रहे थे कि केवल पंडित और ब्राह्मण ही हैं जो कि हिंदू धर्म के बारे में जानते हैं और इस बारे में बात करने के लिए पर्याप्त समझ रखते हैं.

हालांकि उनके इस बयान से बवाल मचने पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने न सिर्फ इसकी निंदा की थी बल्कि उम्मीद जताई थी कि जोशी अपने इस गलत बयान पर खेद प्रकट करेंगे और हुआ भी ऐसा ही जब जोशी ने ट्विटर के दजरिए अपने बयान के लिए माफी मांगी. जोशी के इस बयान से बीजेपी को कार्यकर्ताओं में खासा गुस्सा है.

CP Joshi Narendra Modi Controversy Statement: सीपी जोशी का विवादित बयान, बोले- कौन जानता हिंदू धर्म की बात करने वाले उमा भारती और नरेंद्र मोदी की जाति?

Rajasthan Assembly Election 2018: एक वोट से CM बनने से चूके सीपी जोशी ने क्या राजस्थान में सचिन पायलट और अशोक गहलोत के साथ कांग्रेस का भी कांड कर दिया ?

Tags