Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • 31 मार्च के बाद भी फ्री रहेगी Jio की ये सर्विस, उठाएं फायदा

31 मार्च के बाद भी फ्री रहेगी Jio की ये सर्विस, उठाएं फायदा

हम सभी इस बात से अच्छी तरह से वाकीफ हैं की 1 अप्रैल से जियो की सर्विस लेने के लिए भुगतान करना होगा और इससे पहले 99 रुपए देकर जियो मैंबरशिप भी लेनी होगी लेकिन एक बात हैं जिससे आप शायद अब तक अंजान हैं.

Jio, Reliance Jio, Service, Jio Membership, Caller Tune, Activate, Tech news, India News
inkhbar News
  • Last Updated: March 20, 2017 15:35:40 IST
नई दिल्ली : हम सभी इस बात से अच्छी तरह से वाकीफ हैं की 1 अप्रैल से जियो की सर्विस लेने के लिए भुगतान करना होगा और इससे पहले 99 रुपए देकर जियो मैंबरशिप भी लेनी होगी लेकिन एक बात हैं जिससे आप शायद अब तक अंजान हैं.
 
 
वो बात ये है की जियो की एक सर्विस ऐसी भी है जिसके लिए कोई भी सर्विस प्लान लेने की जरूरत नहीं होगी, जी हां, हम जियो कॉलर ट्यून की बात कर रहे हैं. गौरतलब है की टेलीकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों से कॉलर ट्यून और सॉन्ग दोनों के लिए अलग-अलग चार्ज लेती हैं. ऐसे में अगर कॉलर ट्यून लगाना पसंद करते हैं और आपके पास जियो की सिम है तो कॉलर ट्यून फ्री में एक्टिवेट कर सकते हैं.
 
ऐसे करें एक्टिव
 
1) सबसे पहले आपको स्मार्टफोन में Jio4GVoice एप को डाउनलोड करना होगा.
2) एप को ओपन कर मैसेज ऑप्शन में जाएं.
3) इसके बाद JT टाइप करें और जियो सिम से 56789 पर भेज दें.
 
 
4) ऐसा करने के बाद आपके पास कंपनी की ओर से एक मैसेज प्राप्त होगा जिसमें बॉलीवुड, रीजनल, इंटरनेशनल कैटेगरी दी गई होंगी, इसमें से आप किसी भी सॉन्ग का चुनाव कर सकते हैं.
5) इसके बाद आपके पास एक कंफर्मेशन मैसेज आएगा, यहां पर 1 टाइप करके भेज दें.
 

Tags