Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Madhya Pradesh Assembly Election 2018: मध्य प्रदेश के विदिशा में गरजे पीएम नरेंद्र मोदी, बोले- मेरे माता-पिता को क्यों घसीट रही कांग्रेस

Madhya Pradesh Assembly Election 2018: मध्य प्रदेश के विदिशा में गरजे पीएम नरेंद्र मोदी, बोले- मेरे माता-पिता को क्यों घसीट रही कांग्रेस

Madhya Pradesh Assembly Election 2018: कांग्रेस नेता विलासराव मुत्तेमवार द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिता को लेकर दिए गए विवादित बयान के बाद यह मामला राजनीतिक तूल पकड़ गया है. भाजपा ने इसे बेहद शर्मनाक करार दिया तो वहीं पीएम मोदी भी इस बयान को लेकर कांग्रेस पार्टी पर जमकर बरसे.

MHA Snooping Notification
inkhbar News
  • Last Updated: November 25, 2018 20:44:55 IST

नई दिल्ली. कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री विलासराव मुत्तेमवार की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिता को लेकर की गई विवादित टिप्पणी ने राजनीतिक तूल पकड़ लिया है. जहां भाजपा ने कांग्रेस की ओर से आए इस बयान को बेहद शर्मनाक बताया है तो वहीं खुद पीएम मोदी ने इस बयान पर नाराजगी व्यक्त की है. नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश में चुनावी रैली के दौरान कहा कि कांग्रेस नेताओं ने पहली उनकी मां का नाम राजनीति में घसीटा जिन्हें इसका आर तक नहीं पता है. जब इतने में भी चैन नहीं पड़ा तो वे मेरे पिता को भी बीच में ले आए जिनकी मृत्यु 30 साल पहले हो चुकी है.

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले चुनावी रैली का संबोधन कर रहे पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें समझ नहीं आता कि इस सबका कारण क्या है. पीएम मोदी ने आगे कहा कि राजनीति में हम किसी के परिवार पर निजी हमले नहीं करते हैं. पीएम मोदी ने आगे कहा कि हम पद की अलोचना करते हैं. लेकिन क्यो कांग्रेस नेता मेरे माता पिता पर निजी हमले कर रहे हैं.

बता दें कि बीते दिनों कांग्रेस नेता राज बब्बर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां पर टिप्पणी की थी. जिसके बाद अब एक कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री विलासराव मुत्तेमवार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में विलासराव मुत्तेमवार ने कहते नजर आ रहे हैं कि राहुल गांधी और उनके परिवार के बारे में सब लोग जानते हैं लेकिन देश का प्रधानमंत्री बनने से पहले नरेंद्र मोदी को कौन जानता था. कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि राहुल गांधी की पांचों पीढ़ियों को लोग एक लाइन से जानते हैं लेकिन नरेंद्र मोदी के पिता तक का नाम किसी को नहीं मालूम.

Rajasthan Assembly Election 2018: कांग्रेस नेता विलासराव मुत्तेमवार बोले- पीएम नरेंद्र मोदी के पिता को कौन जानता है? बीजेपी ने बताया शर्मनाक

Rajasthan Assembly Election 2018: अलवर से राजस्थान चुनाव प्रचार की शुरुआत करते ही कांग्रेस पर बरसे पीएम नरेंद्र मोदी

Tags