Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • लोकसभा में योगी आदित्यनाथ का आखिरी भाषण, कहा- यूपी पीएम मोदी के सपनों का प्रदेश बनेगा

लोकसभा में योगी आदित्यनाथ का आखिरी भाषण, कहा- यूपी पीएम मोदी के सपनों का प्रदेश बनेगा

नई दिल्ली. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोकसभा में कहा है कि यूपी के मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी दिए जाने पर पीएम मोदी और बीजेपी के आभारी हैं. इसके साथ ही उन्होंने राहुल और अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा

Yogi Aadityanath, Loksabha, Yogi Speech, UP CM, BJP, PM Modi
inkhbar News
  • Last Updated: March 21, 2017 11:40:59 IST

नई दिल्ली. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोकसभा में कहा है कि  यूपी के मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी दिए जाने पर पीएम मोदी और बीजेपी के आभारी हैं. 
उन्होंने केंद्र सरकार के तीन सालों के कामकाज की तारीख करते हुए कहा कि सरकार भरोसे पर खरी उतरी है, इसके साथ ही योगी ने वित्त अरुण जेटली की भी तारीफ की. योगी ने कहा कि तीन साल में देश की अर्थव्यवस्था बढ़ी है. 
योगी ने कहा कि पीएम मोदी ने देश के सभी वर्गों तक विकास को पहुंचाने का काम किया है. जनधन योजना से देश के गरीबों के लिए खाते खोलने से पता चलता है कि देश की सरकार गरीबों के लिए समर्पित है.
उज्ज्वला योजना की तारीफ करते हुए योगी ने कहा कि देश के अंदर कल्याण और विकास की योजनाएं जिस तरह से शुरू की गई है वह पूरी दुनिया में तारीफ के काबिल हैं और पूरी दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ा है.
यूपी के सीएम ने गोरखपुर में फर्टिलाइर शुरू किए जाने पर भी पीएम मोदी की तारीफ की है उन्होंने कहा कि दिमागी बुखार से पी़ड़ित, बाढ़ से पीड़ित गोरखपुर को प्रधानमंत्री एम्स दिया है.
पूर्व प्रधानमंंत्री अटल बिहारी के कामों की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने देश के आधारभूत ढांचे के लिए काम किया है. उन्होंने कहा कि .यूपी को गुमराह करने वाले लोगों को जनादेश ने जवाब दे दिया है.
केंद्र की ओर से भेजा जाने वाला पैसा यूपी में सही से इस्तेमाल किया गया है. योगी ने कहा कि बीजेपी ने यूपी की जिम्मेदारी दी है मैं अपने नेता प्रधानमंंत्री मोदी के नारे सबका साथ, सबका विकास नारे के साथ पूरी यूपी का विकास करूंगा. 
योगी ने कहा कि राहुल से एक  साथ छोटा हूं और अखिलेश यादव से एक साथ बड़ा हूं मैं दोनों के बीच आ गया हूं. यह आपको लोगों की गलती हो सकती है. मैंने इस सदन से काफी कुछ सीखा है. 
भाषण के आखिरी में योगी ने कहा कि उनके सांसद बनने के बाद से गोरखपुर में किसी को भी गुंडा टैक्स नहीं देना पड़ा है. हम उत्तर प्रदेश को भी गुंडा मुक्त, भय मुक्त और महिलाओं के लिए सुरक्षित प्रदेश बनाएंगे.

 

Tags