Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • राष्ट्रपति चुनाव होने तक संसद के सदस्य बने रहेंगे योगी, पर्रिकर और मौर्य!

राष्ट्रपति चुनाव होने तक संसद के सदस्य बने रहेंगे योगी, पर्रिकर और मौर्य!

पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में शानदार प्रदर्शन के बाद अब बीजेपी ने राष्ट्रपति चुनावों के लिए खास रणनीति तैयार की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक जुलाई में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव तक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गोवा सीएम मनोहर पर्रिकर और यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य संसद की सदस्यता नहीं छोड़ेंगे.

BJP MP, Yogi Adityanath, Keshav Prasad Maurya, Manohar Parrikar, presidential polls, Uttar Pradesh, Goa, UP CM, Goa CM, BJP, Political News, Political News in hindi
inkhbar News
  • Last Updated: March 22, 2017 04:03:33 IST
नई दिल्ली : पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में शानदार प्रदर्शन के बाद अब बीजेपी ने राष्ट्रपति चुनावों के लिए खास रणनीति तैयार की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक जुलाई में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव तक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गोवा सीएम मनोहर पर्रिकर और यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य संसद की सदस्यता नहीं छोड़ेंगे.
 
तीनों दिग्गज नेताओं ने विधानसभा चुनावों के बाद दी गई जिम्मेदारियां तो संभाल ली हैं, लेकिन राष्ट्रपति चुनावों को देखते हुए संसद की सदस्यता अभी नहीं छोड़ेंगे.
 
 
सूत्रों के मुताबिक बीजेपी का ध्यान फिलहाल राष्ट्रपति चुनाव पर ही टिका हुआ है. पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में मिली बड़ी सफलता के बाद अब राष्ट्रपति भी बीजेपी की पसंद का ही होगा. इस चुनाव में वोटिंग करने के लिए तीनों नेता अभी संसद के सदस्य पद से इस्तीफा नहीं देंगे.
 
 
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल 24 जुलाई को खत्म हो रहा है, ऐसे में राष्ट्रपति चुनाव के लिए अधिसूचना कभी भी जारी की जा सकती है. 
 
बता दें कि ऐसी परिस्थितियों में इस्तीफा देने के लिए सांसदों के पास 6 महीने का समय होता है. तीनों नेताओं के 6 माह सितंबर में पूरे होंगे और राष्ट्रपति चुनाव जुलाई में होंगे. इस हिसाब से अभी तीनों नेताओं के पास समय है.

Tags