Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • UP में एंटी रोमियो के बाद एंटी चीयर्स ऑपरेशन शुरू, सड़क के किनारे शराब पीना पड़ेगा महंगा !

UP में एंटी रोमियो के बाद एंटी चीयर्स ऑपरेशन शुरू, सड़क के किनारे शराब पीना पड़ेगा महंगा !

यूपी के सीएम की कुर्सी संभालते ही योगी आदित्यनाथ पूरे रजनीकांत अवतार में नज़र आ रहे हैं. एक बार फिर से योगी ने एक बड़ा फैसला लेते हुए कहा है कि सड़क के किनारे या सार्वजिन स्थान पर कोई भी व्यक्ति शराब पीते दिख गया तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Yogi Adityanath, Yogi Adityanath Cabinet Team, Anti-Romeo squads, India News, Uttar Pradesh News, Anti cheers operation
inkhbar News
  • Last Updated: March 23, 2017 06:53:43 IST
लखनऊ: यूपी के सीएम की कुर्सी संभालते ही योगी आदित्यनाथ पूरे रजनीकांत अवतार में नज़र आ रहे हैं. एक बार फिर से योगी ने एक बड़ा फैसला लेते हुए कहा है कि सड़क के किनारे या सार्वजिन स्थान पर कोई भी व्यक्ति शराब पीते दिख गया तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
 
बता दें कि आज से लखनऊ में एंटी चीयर्स ऑपरेशन लागू किया जा रहा है. कुछ दिन पहले सचिवालय एनेक्सी में पहुंच कर योगी ने कई अहम फैसले लिए है जैसे सरकारी दफ्तरों में पान, पान-मसाला और गुटखा नहीं चलेगा. बता दें कि योगी ने तीन दिन में सात बड़े फैसले लिए हैं. जिससे आला अधिकारियों में हड़कंप मच गया है. 
 
3 दिन में योगी के 7 बड़े कदम
योगी सरकार ने इन तीन दिनों में पहला अवैध बूचड़खानों को बंद करने का आदेश दिया. दूसरा पुलिस की एंटी रोमियो मुहिम शुरू हो चुकी है. इसके अलावा सीएम योगी ने तीसरा काम प्रशासन को कानून व्यवस्था दुरुस्त करने का सख्त निर्देश दिया है. चौथा मंत्रियों और अफसरों को अपनी संपत्ति का ब्योरा देने को कहा गया है. पांचवा सीएम योगी ने अधिकारियों को सफाई और स्वच्छता की शपथ दिलाई है. छठवां राम म्यूज़ियम के लिए 25 एकड़ जमीन देने का ऐलान किया गया है और सातवां नवरात्रों के दौरान धार्मिक स्थानों की सुरक्षा का निर्देश दिया गया है.
 
एंटी रोमियो स्क्वॉयड मुहिम शूरू
राजधानी लखनऊ सहित कई शहरों में पुलिस ने एंटी रोमियो मुहिम शूरू कर दी है. लड़कियों के स्कूल कॉलेजों के आगे खड़े मनचलों को सबक सिखाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इस दौरान कई मनचलों को पकड़ा भी गया. यूपी की सत्ता में आते ही बीजेपी सरकार ने अपने घोषणा पत्र के मुताबिक मनचलों पर नकेल कसनी शुरू कर दी है. 
 
क्या है एंटी रोमियो स्क्वॉयड ? 
वादे के मुताबिक पुलिस ने एंटी रोमियो स्क्वॉयड का गठन शुरू कर दिया है. जो सार्वजनिक जगहों पर महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा में जुट गई है. इसके साथ ही पुलिस संदिग्ध लोगों के साथ सख्ती से पेश आ रही है. लखनऊ के आईजी के निर्देश पर जोन के तहत आने वाले सभी जिलों में एंटी रोमियो स्क्वॉयड का गठन हो गया है. पुलिस की इस स्पेशल टीम में जिले के हर थाने में एक सब इंस्पेक्टर और 4 कॉन्स्टेबल होंगे. 4 कॉन्स्टेबल में 2 महिला और 2 पुरुष होंगे. जो असमाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखेंगे.
 

Tags