Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Yogi Adityanath Called Hanuman Dalit Adiwasi: योगी आदित्यनाथ का विवादित बयान, राजस्थान में चुनाव प्रचार के दौरान बजरंगबली हनुमान को बताया दलित आदिवासी

Yogi Adityanath Called Hanuman Dalit Adiwasi: योगी आदित्यनाथ का विवादित बयान, राजस्थान में चुनाव प्रचार के दौरान बजरंगबली हनुमान को बताया दलित आदिवासी

Yogi Adityanath Called Hanuman Dalit Adiwasi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर से विवादित बयान दे डाला है. उन्होंने राजस्थान में प्रचार के दौरान कहा कि- हनुमान जी दलित आदिवासी, वनवासी और वंचित थे.

YOGI
inkhbar News
  • Last Updated: November 28, 2018 15:16:48 IST

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर से अपने विवादित बयान के चलते बवाल खड़ा कर दिया है. दरअसल उन्होंने बुधवार को राजस्थान के अलवर में एक सभा को में भाषण देते कहा कि हनुमान जी दलित आदिवासी, वनवासी और वंचित थे. इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि राजस्थान में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में रामभक्त बीजेपी को वोट दें और रावण भक्त कांग्रेस को दें. उन्होंने कांग्रेस की तुलना सीधे तौर पर रावण से की.

इसके अलावा योगी ने भरतपुर में कहा कि बीजेपी औरंगजेब जैसे लोगों से रक्षा कर सकती है. ऐसे में राम राज्य लाने के लिए भाजपा के उम्मीदवार को जिताएं. गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ पहले भी कई बार भगवान हनुमान के नाम पर वोट मांगते रहे हैं. हाल ही में उन्होंने छत्तीसगढ़ में कहा था कि भगवान हनुमान दलित थे. आदित्यनाथ ने कहा कि हनुमान जी सबसे बड़े आदिवासी और वनवासी थे.

योगी ने दावा किया कि जिस समय भगवान राम वनवास पर थे तभी राम ने  स्थानीय आदिवासियों को राक्षसों के आतंक से मुक्ति दिलाई थी. जैसे राम ने ये काम एक युग में किया था वैसे ही बीजेपी इस युग में रामराज लाने में जुटी है. बता दें कि योगी आदित्यनाथ ने चुनाव प्रचार की शुरुआत फतेहपुर से की थी जहां भाषण के दौरान कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा था कि  कांग्रेस को ही अली मुबारक हमे तो बजरंग बली चाहिए. 

Shiv Sena On Babri Masjid: अयोध्या जाने से पहले शिवसेना बोली- हमने 17 मिनट में बाबरी मस्जिद तोड़ दी, राम मंदिर के लिए कानून बनाने में कितना समय लगता है?

Iqbal Ansari supports Ram Temple Legislation बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी बोले- सरकार अध्यादेश लाकर राम मंदिर बनाती है तो आपत्ति नहीं, योगी आदित्यनाथ ने बढ़ाई धारा 144

Tags