लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर से अपने विवादित बयान के चलते बवाल खड़ा कर दिया है. दरअसल उन्होंने बुधवार को राजस्थान के अलवर में एक सभा को में भाषण देते कहा कि हनुमान जी दलित आदिवासी, वनवासी और वंचित थे. इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि राजस्थान में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में रामभक्त बीजेपी को वोट दें और रावण भक्त कांग्रेस को दें. उन्होंने कांग्रेस की तुलना सीधे तौर पर रावण से की.
इसके अलावा योगी ने भरतपुर में कहा कि बीजेपी औरंगजेब जैसे लोगों से रक्षा कर सकती है. ऐसे में राम राज्य लाने के लिए भाजपा के उम्मीदवार को जिताएं. गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ पहले भी कई बार भगवान हनुमान के नाम पर वोट मांगते रहे हैं. हाल ही में उन्होंने छत्तीसगढ़ में कहा था कि भगवान हनुमान दलित थे. आदित्यनाथ ने कहा कि हनुमान जी सबसे बड़े आदिवासी और वनवासी थे.
योगी ने दावा किया कि जिस समय भगवान राम वनवास पर थे तभी राम ने स्थानीय आदिवासियों को राक्षसों के आतंक से मुक्ति दिलाई थी. जैसे राम ने ये काम एक युग में किया था वैसे ही बीजेपी इस युग में रामराज लाने में जुटी है. बता दें कि योगी आदित्यनाथ ने चुनाव प्रचार की शुरुआत फतेहपुर से की थी जहां भाषण के दौरान कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा था कि कांग्रेस को ही अली मुबारक हमे तो बजरंग बली चाहिए.