Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • शानदार फीचर से लैस इस 4G स्मार्टफोन में चलेंगे दो Whatsapp अकाउंट

शानदार फीचर से लैस इस 4G स्मार्टफोन में चलेंगे दो Whatsapp अकाउंट

जेन मोबाइल ने अपना नए 4G स्मार्टफोन एडमायर स्वदेश को लॉन्च किया है. इस फोन की खास बात ये हैं कि स्मार्टफोन 22 क्षेत्रीय भारतीय भाषाओं और डुअल व्हाट्सऐप फीचर के साथ आता है.

Zen Mobile, Zen Admire Swadesh, Zen Admire launched in India, Dual WhatsApp Feature, 22 Regional Language Support, 4G smartphone, Zen Mobile feature, Zen Mobile price, Tech news
inkhbar News
  • Last Updated: March 23, 2017 16:47:06 IST
नई दिल्ली: जेन मोबाइल ने अपना नए 4G स्मार्टफोन एडमायर स्वदेश को लॉन्च किया है. इस फोन की खास बात ये हैं कि स्मार्टफोन 22 क्षेत्रीय भारतीय भाषाओं और डुअल व्हाट्सऐप फीचर के साथ आता है.
 
एंड्रॉयड मार्शमैलो 6.0 पर आधारित जेन एडमायर स्वदेश एक डुअल सिम स्मार्टफोन है. यह 4G VOLTE सपोर्ट करता है. फोन में 5 इंच एचडी आईपीएस डिस्प्ले है. स्मार्टफोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 1GB रैम दी गई है.
 
 
कैमरा
कैमरे की बात की जाए तो इसमें 5 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है. यह ऑटोफोकस और फ्लैश के साथ आता है. साथ ही इसमें 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है. फोन में 8GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है. 4G वीओएलटीई के साथ फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ जैसे दूसरे कनेक्टिविटी फीचर भी दिए गए है. साथ ही फोन में 2000 एमएएच की बैटरी भी दी गई है.
 
भाषा
फोन हिंदी, पंजाबी, उर्दू, गुजराती, तमिल, तेलगू, मराठी सहित 22 क्षेत्रीय भाषाओं का सपोर्ट करता है. यूजर एक लैग्वेज लॉक फीचर से मुख्य स्क्रीन से भाषा चुन सकते हैं. वहीं इस स्मार्टफोन में एक साथ दो व्हाट्सऐप अकाउंट भी इस्तेमाल किए जा सकते हैं.
 
 
कीमत
ग्राहकों को यह फोन शैंपेन और ब्लू कलर वेरिएंट में मिलेगा. कंपनी इस फोन के साथ एक स्क्रीन गार्ड और कवर भी फ्री में दे रही है. वहीं लॉन्च ऑफर के तहत 6 महीने की स्क्रीन रीप्लेसमेंट वारंटी भी मिल रही है. फोन की कीमत 4990 रुपये है.

Tags