Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • भारत के खिलाफ परमाणु हथियार का इस्तेमाल करेगा पाक !

भारत के खिलाफ परमाणु हथियार का इस्तेमाल करेगा पाक !

इस्लामाबाद. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ ने भारत के खिलाफ जहर उगला है. आसिफ ने आरोप लगाया है कि भारत बलूचिस्तान की शांति को भंग करने वाले तत्वों की मदद कर रहा है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की सुरक्षा के लिए परमाणु हथियार भी है जिनका उपयोग देश के लिए संकट की स्थिति […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: July 8, 2015 04:55:17 IST

इस्लामाबाद. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ ने भारत के खिलाफ जहर उगला है. आसिफ ने आरोप लगाया है कि भारत बलूचिस्तान की शांति को भंग करने वाले तत्वों की मदद कर रहा है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की सुरक्षा के लिए परमाणु हथियार भी है जिनका उपयोग देश के लिए संकट की स्थिति में किया जा सकता है.

आसिफ ने कहा, ‘पाकिस्तान में आतंकवाद को बढ़ावा देने में भारत की भूमिका के मसले को अन्तर्राष्ट्रीय मंचों पर उठाया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की सेना शत्रु के मंसूबो को विफल कर देने में सक्षम है. देश की सुरक्षा के लिए परमाणु हथियार भी है जिनका उपयोग देश के लिए संकट की स्थिति में किया जा सकता है.’

यह कोई पहला अवसर नही है जब आसिफ ने बलूचिस्तान में आतंकवाद को बढ़ावा देने में भारत का नाम लिया है. पिछले महीने भी उन्होंने कहा था कि उनके देश के पास ऐसे सबूत हैं जिनसे साबित होता है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ बलूचिस्तान में आतंकवाद को बढ़ावा दे रही है. 

Tags