Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • दो महिलाओं के बीच शुरू हुआ समलैंगिक संबंध का रिश्ता कोर्ट पहुंचा

दो महिलाओं के बीच शुरू हुआ समलैंगिक संबंध का रिश्ता कोर्ट पहुंचा

गुजरात में समलैंगिक संबंधों की एक चौकाने वाली हकीकत सामने आई है, दो बच्चों की मां ने अपने पति की मौत के बाद प्यार पाने का बहुत ही अजीबो-गरीब रास्ता निकाला.

Gujrat, relations,Court, Gender Change, state news, India News
inkhbar News
  • Last Updated: March 24, 2017 15:23:08 IST
अहमदाबाद : गुजरात में समलैंगिक संबंधों की एक चौकाने वाली हकीकत सामने आई है, दो बच्चों की मां ने अपने पति की मौत के बाद प्यार पाने का बहुत ही अजीबो-गरीब रास्ता निकाला पहले तो उसने अपनी बचपन की सहेली के साथ समलैंगिक संबंध बनाए, इसके बाद भी जब तृष्णा खत्म हुई तो उसने लिंग परिवर्तन करवा लिया जिसके बाद वह औरत से आदमी बन गई. 
 
बचपन की सहेली ने जब इस रिश्ते से बाहर निकलने की कोशिश की तो महिला ने उसका जीना हराम कर दिया. ये मामला उस वक्त सामने आया जब इस बात से परेशान दूसरी महिला ने समलैंगिक संबंध से बाहर निकलने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया.
 
 
बचपन की दोस्ती फिर 13 साल के लेस्बियन रिलेशनशिप और लिंग परिवर्तन से लेकर ब्रेकअप तक की ये कहानी अब अदालत पहुंच चुकी है. यह मामला सुरेंद्र नगर का है जहां एक ही बस्ती में गीता और माया रहा करती थी, दोनों की दोस्ती थी, गीता के संसार में सबकुछ ठीक था, शादीशुदा जिंदगी से उसे एक बेटा और एक बेटी थी लेकिन साल 2000 के बाद जो हुआ उसके बारे में किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था. 
 
गीता और माया में नजदीकियां बढ़ी और फिर माया अपने मां-बाप का घर छोड़कर खुद से 10 साल बड़ी गीता के साथ रहने लगी. समलैंगिक रिश्ते का ये सफर यही नहीं रुका 2004 तक गीता और माया ने लेस्बियन रिलेशन शिप निभाई लेकिन इस रिश्ते को और मजबूत बनाने के लिए गीता ने माया के साथ मैत्री करार  कर लिया. इस रिश्ते से गीता का मन अब भर चुका था और वह एक पुरुष बनकर अब माया को भोगना चाहती थी और इसीलिए गीता ने बंगलौर जाकर लिंग परिवर्तन करवाया.
 
माया के मुताबिक गीता उसके साथ मारपीट करने लगी, चोरी का इलजाम लगाने लगी कई बार उसे भूखा भी रखती थी. आखिर कर गीता से बचने के लिए माया ने सुरेंद्र नगर छोड़ अहमदाबाद में शरण ली लेकिन माया को ढूंढते ढूंढते माया यहां वहा आ पहुंची और उस पर गलत मामला दर्ज करवा कर पुलिस हिरासत में भी रखवाया. 
 
 
इस मामले में गीता ने कैमरे पर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया लेकिन टेलिफोनिक बातचीत में गीता ने कहा की माया ने खुद उसे लिंग परिवर्तन के लिए उकसाया था और उसी के कहने पर उसने लिंग परिवर्तन करवाया. गीता के मुताबिक उसने माया को हर तरह से सहारा दिया उसकी सभी जरूरते पूरी की लेकिन फिर माया की जिंदगी में कोई पुरुष आ गया और इसीलिए अब वो गीता पर अनाप सनाप आरोप लगा रही है. 
 
बहरहाल माया और गीता के समलैंगिक संबंध अब ब्रेक हो चूका है और अब दोनों एक दूसरे की जिंगदी बर्बाद करने का आरोप लगा रहा है, गौरतलब है की गीता वाघेला सुरेंद्र नगर आई आईटी में सीनियर क्लर्क है जो आज भी अपने बेटे बहु के साथ रहती है.

Tags