Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • नौसेना ने INS विक्रमादित्य से अपने नए मिसाइल सिस्टम का किया सफल परीक्षण

नौसेना ने INS विक्रमादित्य से अपने नए मिसाइल सिस्टम का किया सफल परीक्षण

भारतीय नौसेना ने इस एक हफ्ते में विमानवाहक आईएनएस विक्रमादित्य से जमीन से हवा में मार करने वाले अपने नए मिसाइल सिस्टम से फायरिंग का सफल परीक्षण कर लिया है.

ins vikramaditya, indian navy, ins vikrant, indian army
inkhbar News
  • Last Updated: March 24, 2017 17:30:55 IST
नई दिल्ली : भारतीय नौसेना ने इस एक हफ्ते में विमानवाहक आईएनएस विक्रमादित्य से जमीन से हवा में मार करने वाले अपने नए मिसाइल सिस्टम से फायरिंग का सफल परीक्षण कर लिया है.
 
अरब सागर में किए गए इस परीक्षण के दौरान कम ऊंचाई पर तेजी से उड़ रहे लक्ष्य पर फायरिंग की गई. ये परीक्षण पूरी तरह सफल रहा और मिसाइल सिस्टम में लक्ष्य को खत्म कर दिया. 
 
 
विमानवाहक की क्षमता में होगी बढ़ोतरी
यह परीक्षण 21 से 23 मार्च तक पश्चिमी बेड़े की संचालन तैयारियों के निरीक्षण के तहत किया गया था. इसे पश्चिमी नौसेना कमांड के फ्लैग आॅफिसर कमांडिग-इन-चीफ वाइस एडमिरल गिरीश लुथरा की अगुवाई में पूरा किया गया. 
 
हाल ही में लगाया गया ये मिसाइल सिस्टम वायु अवरोधन और रक्षा क्षमताएं प्रदान करने में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, जो नौसेना के विमानवाहक और बेड़े के परिचालन की क्षमता को बढ़ाती है. 

Tags