Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • टीम इंडिया के ‘कैप्टन क्लब’ में शामिल हुए रहाणे, बने 33वें कप्तान

टीम इंडिया के ‘कैप्टन क्लब’ में शामिल हुए रहाणे, बने 33वें कप्तान

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही गावस्कर-बॉर्डर ट्रॉफी सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के नियमित कप्तान विराट कोहली कंधे में चोट के कारण नहीं खेल रहे हैं. जिसके कारण निर्णायक टेस्ट में भारतीय टीम की कमान अजिंक्य रहाणे को सौंपी गई है.

Ajinkya Rahane, 33rd Indian Test Captain, Test Captain, Virat Kohli, Team India, Sport News
inkhbar News
  • Last Updated: March 25, 2017 06:04:18 IST
धर्मशाला : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही गावस्कर-बॉर्डर ट्रॉफी सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के नियमित कप्तान विराट कोहली कंधे में चोट के कारण नहीं खेल रहे हैं. जिसके कारण निर्णायक टेस्ट में भारतीय टीम की कमान अजिंक्य रहाणे को सौंपी गई है. इसके साथ ही रहाणे, भारतीय क्रिकेट टीम के इलीट ग्रुप ‘कैप्टन क्लब’ में शामिल हो गए हैं. रहाणे भारत के 33वें टेस्ट कप्तान बन गए हैं.
 
 
रहाणे को कप्तानी का मौका धर्मशाला टेस्ट में मिला है, जिसमें कंधे की इंजरी की वजह से टीम इंडिया के रेग्यूलर कप्तान विराट कोहली नहीं खेल रहे हैं. बता दें कि कोहली को रांची टेस्ट के दौरान कंधे में चोट लगी थी. विराट की जगह डेब्यूडेंट कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया गया है. वैसे, धर्मशाला में खुद के नहीं खेलने के संकेत विराट ने टेस्ट मैच से एक दिन पहले ही दे दिए थे.
 
धर्मशाला मैच की पूर्व संध्या पर विराट ने कहा था कि अगर वो 100 फीसदी फिट होंगे तभी खेलेंगे. नवंबर 2014 के बाद से लगातार 54 टेस्ट के बाद ये पहला मौका है जब कोहली कोई टेस्ट मैच नहीं खेल रहे. कोहली की जगह धर्मशाला टेस्ट में टीम इंडिया की कमान संभालने वाले रहाणे मुंबई के 9वें क्रिकेटर हैं. रहाणे से पहले पॉली उमरीगर, नारी कॉन्ट्रेक्टर, जीएस रामचंद, अजीत वाडेकर, सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर, रवि शास्त्री और सचिन तेंदुलकर भारतीय टेस्ट टीम की कमान संभाल चुके हैं. 

Tags