Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • नाबालिग लड़की से 8 टीचर करते रहे डेढ़ साल तक रेप, खिलाई इतनी गर्भनिरोधक गोलियां कि हो गया कैंसर

नाबालिग लड़की से 8 टीचर करते रहे डेढ़ साल तक रेप, खिलाई इतनी गर्भनिरोधक गोलियां कि हो गया कैंसर

राजस्थान के बीकानेर में एक बार फिर से इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, यहां एक नहीं दो नहीं बल्कि आठ-आठ शिक्षकों ने स्कूल की एक नाबालिग छात्रा के साथ रेप किया.

Minor Girl rape,contraceptive medicines,bukaner minor girl rape,teacher rape,rajasthan news, Crime News, Hindi news
inkhbar News
  • Last Updated: March 25, 2017 07:01:24 IST
बीकानेर: राजस्थान के बीकानेर में एक बार फिर से इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, यहां एक नहीं दो नहीं बल्कि आठ-आठ शिक्षकों ने स्कूल की एक नाबालिग छात्रा के साथ रेप किया. 
 
 
खबर के अनुसार यह मामला बीकानेर के नोखा इलाके का है. जहां साजनवासी गांव की सरस्वती शिक्षण संस्था में पिछले डेढ़ वर्ष से अश्लील क्लिप के सहारे 13 वर्षीय छात्रा को ब्लैकमेल कर उसके साथ रेप किया गया. जब भी बच्ची ने जुबान खोलने की कोशिश की तो उसे जान से मारने की धमकी देकर दबा दिया गया. 
 
दरिंदों ने उसका एक अश्लील भी वीडियो बनाया और उसके सहारे डेढ़ साल तक बच्ची का यौन शोषण करते रहे. इसके अलावा आरोपियों ने बच्ची को इतनी अधिक मात्रा में गर्भनिरोधक दवाएं दीं कि उस बच्ची को कैंसर हो गया है.
 
 
जब पीड़िता छात्रा और उसके पिता ने बताया कि इन शिक्षकों ने स्कूल में पहले छात्रा की अश्लील वीडियों क्लिप बनाई और बाद में उसे ब्लैकमेल कर उसका यौन शोषण करते रहे. जब बच्ची इस शोषण से परेशान हो गई तो उसने एक दिन सारी बात अपनी मां को सुनाई. बच्ची की बात सुनकर मां के होश उड़ गए.  
 
इसके बाद पीड़िता के पिता और मां उसे लेकर सीधे नोखा थाने पहुंचे और वहां स्कूल के टीचर विरेन्द्र, विक्रम, विकास, पवन, हनुमान, रोहित, दुलीचंद और बिजेन्द्र के खिलाफ यौन शोषण और ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज कराया. उन्होंने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने उसे कक्षा में बंद कर लिया और उसके सारे कपड़े उतारवा लिए. 
 
फिर मोबाइल से उसकी नग्न वीडियो क्लिप बना ली. इसी वीडियो क्लिप को इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी देकर वे उसे लगातार ब्लैकमेल करते रहे. उन्होंने एक साल से ज्यादा समय तक पीड़िता साथ बलात्कार किया. सभी शिक्षक स्कूल की छुट्टी हो जाने के बाद उसे डरा धमकाकर उसका यौन शोषण करते थे. यही नहीं गर्भवती होने के डर से उन्होंने पीड़िता को अधिक मात्रा में गर्भनिरोधक गोलियां खिला दी. जिसकी वजह से उसकी तबीयत और ज्यादा बिगड़ गई. इन दवाओं की ओवर डोज का नतीजा ये हुआ कि पीड़ित बच्ची को कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी भी हो गई. 
 
फिलहाल पीड़िता को पीबीएम हॉस्पीटल के कैंसर रिसर्च सेंटर में भर्ती कराया गया है. मामले की जांच नोखा के सीओ बनवारी लाल कर रहे हैं. आरोपियों की धरपकड़ के लिए भी छापेमारी की जा रही है. लेकिन अभी तक आठों टीचर फरार हैं. इस घटना के बाद स्कूल में आने वाली छात्राएं काफी डरी हुई हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
 

Tags