Inkhabar

Family Guru Jai Madaan: धन के लिए शनिवार को क्या करें क्या ना करें

Family Guru Jai Madaan: इंडिया न्यूज के खास सो फैमिली गुरु में जय मदान ने भैरव जी को प्रसन्न करने के उपाय के बारे में बताया है. वहीं शो में जय मदान ने धन के लिए शनिवार को क्या करें और क्या ना करें के बारे में भी बताया है. कहा जाता है कि अगर भैरव जी प्रसन्न हो जाते है तो सभी तरह के कष्ट दूर हो जाते है.

Family Guru Jai Madaan: these five tips make your life
inkhbar News
  • Last Updated: November 30, 2018 22:27:23 IST

नई दिल्ली. Family Guru Jai Madaan: इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरु में शनिवार के दिन क्या करें जिससे धन की प्राप्ति होगी, वहीं शो में भैरव नाथ को भी प्रसन्न करन के उपाय के बारे में बताया है. 1. रविवार, बुधवार या गुरुवार के दिन एक रोटी लें. इस रोटी पर अपनी तर्जनी और मध्यमा अंगुली से तेल में डुबोकर लाइन खींचें. यह रोटी किसी भी दो रंग वाले कुत्ते को खाने को दीजिए. अगर कुत्ता यह रोटी खा लें. तो समझिए आपको भैरव नाथ का आशीर्वाद मिल गया. अगर कुत्ता रोटी सूंघ कर आगे बढ़ जाए तो इस उपाय को जारी रखें लेकिन सिर्फ हफ्ते के तीन दिनों में रविवार, बुधवार या गुरुवार. यही तीन दिन भैरव नाथ के माने गए हैं

2. उड़द के पकौड़े शनिवार की रात को कड़वे तेल में बनाएं और रात भर उन्हें ढंककर रखें। सुबह जल्दी उठकर 6 से 7 के बीच बिना किसी से कुछ बोलें घर से निकले और रास्ते में मिलने वाले पहले कुत्ते को खिलाएं याद रखें पकौड़े डालने के बाद कुत्ते को पलट कर ना देखें यह सिर्फ रविवार के लिए हैं

3. शनिवार के दिन शहर के किसी भी ऐसे भैरव नाथ जी का मंदिर खोजें जिन्हें लोगों ने पूजना लगभग छोड़ दिया हो रविवार की सुबह सिंदूर, तेल, नारियल, पुए और जलेबी लेकर पहुंच जाएं मन लगाकर उनकी पूजन करें बाद.में 5 से लेकर 7 साल तक के बटुकों यानी लड़कों को चने-चिरौंजी का प्रसाद बांट दें साथ लाए जलेबी, नारियल, पुए आदि भी उन्हें बांटे याद रखिए कि अपूज्य भैरव की पूजा से भैरवनाथ विशेष प्रसन्न होते हैं

4. हर गुरुवार कुत्ते को गुड़ खिलाएं 5. मंदिर के बाहर जो जरुरतमंद लोग होते हैं.. उनको एक वक्त का खाना दें.

Family Guru Jai Madaan: नारियल का उपाय आपको धनवान और सौभाग्यशाली बनाएगा

Family Guru Jai Madaan: आर्थिक लाभ और तंगी दूर करने वाला पांच महाउपाय

Tags