Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • कावासाकी ने भारत में लॉन्च की 2017 Ninja 300, कीमत सिर्फ…

कावासाकी ने भारत में लॉन्च की 2017 Ninja 300, कीमत सिर्फ…

आप भी अगर महंगी बाइक के शौकिन हैं तो आपके लिए हमारी ये खबर खास हो सकती है क्योंकि कावासाकी ने भारत में अपनी एक शानदार बाइक को लॉन्च किया है.

Kawasaki, Kawasaki Ninja 300, Kawasaki Ninja 300 Price, Specifications, auto news, India News
inkhbar News
  • Last Updated: March 25, 2017 15:17:34 IST
नई दिल्ली : आप भी अगर महंगी बाइक के शौकिन हैं तो आपके लिए हमारी ये खबर खास हो सकती है क्योंकि कावासाकी ने भारत में अपनी एक शानदार बाइक को लॉन्च किया है.
 
 
भारत में लॉन्च हुई 2017 Kawasaki Ninja 300 दिखने में जितनी बेहतरीन है उतने ही बेहतरीन इसमें दिए गए फीचर्स हैं, यह नई बाइक  नए कलर स्कीम और बॉडी ग्राफिक्स के साथ पेश की गई है. लगभग इसके फीचर्स पुराने मॉडल से मिलते जुलते हैं.  
 
 
ग्लोबल मार्केट में इसे एबीएस ऑप्शन के साथ पेश किया गया लेकिन भारत में फिलहाल इस ऑप्शन को नहीं दिया गया है. इस बाइक में 296 cc लिक्विड कूल्ड, फोर स्ट्रोक इंजन दिया गया है. ट्रांसमिशन के लिए इसमें 6 स्पीड गेयर बॉक्स मौजूद है. नया बाइक BS-IV इमिशन नॉर्म्स को फॉलो करता है. बता दें इस बाइक की टक्कर Benelli BN 302R और KTM RC 390 से होगी. 

Tags