Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Varun Dhawan Madhuri Dixit Video: शाहरुख खान की चंद्रमुखी माधुरी दीक्षित के साथ वरुण धवन ने मारा देवदास का ये सुपरहिट डायलॉग

Varun Dhawan Madhuri Dixit Video: शाहरुख खान की चंद्रमुखी माधुरी दीक्षित के साथ वरुण धवन ने मारा देवदास का ये सुपरहिट डायलॉग

Varun Dhawan Madhuri Dixit Video: देवदास के फेमस डायलॉग पर एक्टर वरुण धवन इस फिल्म में चंद्रमुखी की भूमिका निभाने वाली माधुरी दीक्षित के साथ डायलॉगबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. इन दिनों का वीडियो देख आपको किंग खान शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित और ऐश्वर्या राय की फिल्म देवदास की याद जरुर आएगी.

फिल्म देवदास के फेमस डायलॉग पर एक्टर वरुण धवन और माधुरी दीक्षित का डब मैश ( photo credit  varun dhawan instagram)
inkhbar News
  • Last Updated: December 1, 2018 12:35:59 IST

बॉलीवुड डेस्क मुंबई : फिल्म देवदास के फेमस डायलॉग पर एक्टर वरुण धवन इस फिल्म में चंद्रमुखी की भूमिका निभाने वाली माधुरी दीक्षित के साथ डायलॉगबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. इन दिनों का वीडियो देख आपको किंग खान शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित और ऐश्वर्या राय की फिल्म देवदास  की याद जरुर आएगी. वरुण और माधुरी पूरे इमोशन के साथ इस वीडियो में देवदास फिल्म का एक डायलॉग बोलते नजर आ रहें हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=If_d6ox4knw

 

माधुरी दीक्षित और वरुण धवन समय-समय पर एक साथ नजर आते रहते हैं. इससे पहले भी इन दोनों की जोड़ी ने स्टेज शो पर डांस किया था. जिसको भी दर्शकों ने काफी पसंद किया था. अगले साल 2019 में फिल्म कलंक में माधुरी,वरुण धवन और आलिया भट्ट की जोड़ी देखने को मिलेगी. इससे पहले भी माधुरी के तम्मा-तम्मा गाने के रिमिक्स में अलिया भट्ट और  वरुण का डांस धमाल मचा चुका है.

वरुण हमेशा अपने इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहते हैं. माधुरी दीक्षित का एक वीडियो भी उनके इंस्टाग्राम पर है, जिसमें वह वरुण धवन की फिल्म सुई धागा को अपने शो में प्रमोट करती हुई नजर आ रही थीं.

पिछले दिनों वरुण धवन के पिता डेविड धवन ने एक इंटव्यू में वरुण के फिल्मी करियर से संबंधित जानकारियों का खुलासा किया था. इसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था की वरुण फिल्मी लाइन में अपना करियर बनाएंगे. डेविड धवन के अनुसार वरुण एक बैंक के इंटरव्यू  देने गए थे लेकिन वह वहां फेल हो गए . इसके बाद फिल्मी धोबी धाट में वरुण को रिजेक्शन मिला था ,जबसे उनके पिता को लगा की वरुण सिर्फ एक सिम्पल जॉब करेंगे. 

IFFI Goa 2018: डेविड धवन को नहीं था बेटे वरुण धवन के एक्टर बनने का भरोसा, करियर के बारे में सोचते थे ऐसा

David Dhawan Called Varun Dhawan Insecure Actor: पापा डेविड धवन बोले- वरुण धवन सबसे डरपोक एक्टर है

 

Tags