Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • एक महीने तक बढ़ सकता है Jio प्राइम सब्सक्रिप्शन ऑफर!

एक महीने तक बढ़ सकता है Jio प्राइम सब्सक्रिप्शन ऑफर!

आप भी अगर जियो यूजर हैं तो आज की हमारी ये खबर आपके लिए खास हो सकती है जैसे की हम सभी पहले से इस बात से वाकीफ थे की 31 मार्च तक ही कंपनी की ओर से प्राइम ऑफर दिया जाएगा लेकिन कुछ रिपोर्ट्स सामने आई है जिनके मुताबिक कंपनी इस ऑफर को एक महीने तक आगे बढ़ा सकती है.

Reliance Jio, Jio Prime, Mukesh Ambani,  reliance jio, internet, free data, Annual plan, new plan, tech news, India News
inkhbar News
  • Last Updated: March 26, 2017 11:10:40 IST
नई दिल्ली : आप भी अगर जियो यूजर हैं तो आज की हमारी ये खबर आपके लिए खास हो सकती है जैसे की हम सभी पहले से इस बात से वाकीफ थे की 31 मार्च तक ही कंपनी की ओर से प्राइम ऑफर दिया जाएगा लेकिन कुछ रिपोर्ट्स सामने आई है जिनके मुताबिक कंपनी इस ऑफर को एक महीने तक आगे बढ़ा सकती है.
 
 
गौरतलब है की 31 मार्च के बाद यूजर्स को जियो की डिस्काउंट सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए 99 रुपए का भुगतान करना था. फिलहाल तारीख को एक महीने तक बढ़ाने को लेकर अभी कंपनी ने कोई भी फैसला नहीं लिया है. सामने आई रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी तक जियो के पास सिर्फ 22-27 मिलियन ही प्राइम यूजर्स हैं. बता दें कि पिछले महीने मुकेश अंबानी ने इस बात की घोषणा की थी की हमने 100 मिलियन सब्सक्राइबर्स को पूरा कर लिया है.
 
ऐसे मिलेगा जियो यूजर्स को 120GB डेटा
 
इस ऑफर का लाभ आप लोगों को सिर्फ तब मिलेगा जब आप 99 रुपए देकर प्राइम मेंबरशिप ऑफर लेते हैं. प्राइम मेंबरशिप के बाद कंपनी ने अब  Buy One Get One Free ऑफर की ऐलान किया है. इस ऑफर के तहत 303 रुपए वाले प्लान के अंर्तगत आपको 5GB फ्री 4G डेटा और 499 वाले प्लान के साथ 10GB फ्री 4G डेटा दिया जाएगा.
 
भारत में लॉन्च हुआ LG Stylus 3 स्मार्टफोन, यहां जानें इसके खास फीचर्स
 
यूजर्स को 303 और 499 रुपए वाले प्लान के लिए एक साथ 12 महीने का रिचार्ज करवाना होगा. 12 महीने वाले रिचार्ज की कीमत 3636 और 5988 रुपए तय की गई है. 
 
3636 वाले प्लान के अंर्तगत आपको प्रति माह 28GB के साथ 5GB अधिक डेटा, इस हिसाब से आपको एक साल में कुल 60GB फ्री डेटा और 5988वाले प्लान में 10GB के हिसाब से आपको 120GB फ्री डेटा दिया जाएगा.
 

भारत में लॉन्च हुआ LG Stylus 3 स्मार्टफोन, यहां जानें इसके खास फीचर्स

Tags