Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • शानदार फीचर्स के साथ Honda Dio लॉन्च, कीमत सिर्फ…

शानदार फीचर्स के साथ Honda Dio लॉन्च, कीमत सिर्फ…

जापानी ऑटो कंपनी होंडा ने अपने नए स्कूटर Honda Dio लॉन्च कर दिया है. Activa और Aviator को अपडेट कर होंडा ने भारतीय बाजार में Dio स्कूटर को पेश किया है. जल्द ही इसे शोरूम के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा.

Honda Dio, Honda Activa, Scooty, Motorcycle, Scooter, Features, Price, Auto News
inkhbar News
  • Last Updated: March 26, 2017 15:50:13 IST
नई दिल्ली: जापानी ऑटो कंपनी होंडा ने अपने नए स्कूटर Honda Dio लॉन्च कर दिया है. Activa और Aviator को अपडेट कर होंडा ने भारतीय बाजार में Dio स्कूटर को पेश किया है. जल्द ही इसे शोरूम के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा.
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक होंडा ने अपने नए स्कूटर Dio को अपनी वेबसाइट पर अपडेट किया है. नए अवतार में लॉन्च Honda Dio को दो नए कलर में लॉन्च किया गया है. कंपनी ने इसे पियर स्पोर्ट येलो और वाइब्रेंट ऑरेंज में पेश किया है.
 
 
BS-IV इंजन
Honda Dio में 109.20 cc का इंजन दिया गया है. यह 7000rpm पर 8bhp और 5500rpm पर 8.91Nm टॉर्क पैदा करता है. वहीं 1 अप्रैल से लागू होने वाल नियम के तहत सभी वाहन निर्माता कंपनी बीएस-4 इंजन के साथ अपने वाहन पेश कर रहे हैं. Honda Dio में भी BS-IV इंजन दिया गया है. 
 
स्पोर्टी ग्राफिक्स
Honda के इस नए स्कूटर Dio की लंबाई 1781mm, चौड़ाई 710mm और उंचाई 1133mm है. इसके अलावा इसका व्हीलबेस 1238mm का है. इसके अलावा इस स्कूटर में पुराने मॉडल की तुलना में ज्यादा कुछ बदलाव नहीं किया गया है. हालांकि इसके फ्रंट में LED की पोजिशन लाइट और डुअल टोन फिनिश ग्राहकों को आकर्षक कर सकता है. साथ ही साइड में नए स्पोर्टी ग्राफिक्स दिया गया है. 
 
कीमत
कंपनी के इस नए स्कूटर में चलते हुए चार्जिंग करने के लिए मोबाइल चार्जिंग सॉकेट भी जोड़ा गया है. फिलहाल इसकी कीमत 49132 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है.

Tags