Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Priyanka chopra nick jonas wedding photo : दिल्ली रिसेप्शन के लिए प्रियंका चोपड़ा-निक जोनास जोधपुर से हुए रवाना

Priyanka chopra nick jonas wedding photo : दिल्ली रिसेप्शन के लिए प्रियंका चोपड़ा-निक जोनास जोधपुर से हुए रवाना

Priyanka chopra nick jonas photo : प्रियंका चोपड़ा-निक जोनास शादी के बंधन में बंध चुके हैं. ये कपल दिल्ली के लिए रवाना हो गया है. जोधपुर एयरपोर्ट पर दोनों को स्पोट किया है. इस दौरान प्रियंका ग्रीन कलर की साड़ी में बहुत ही खूबसूरत दिख रही थी. निक जोनास प्रियंका की कमर मे हाथ डालकर फोटो खिंचवा रहे थे.

दिल्ली रिसेप्शन के लिए प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस जोधपुर से रवाना हो गए हैं.( photo credit  priyanka chopra instagram)
inkhbar News
  • Last Updated: December 3, 2018 17:23:26 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई:  प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस शादी के बंधन में बंध चुके हैं. ये कपल अब दिल्ली के लिए रवाना हो गया है. जोधपुर एयरपोर्ट पर इस कपल की शादी के बाद की पहली फोटो सामने आई है. प्रियंका-निक की जोड़ी बेहद ही सुदंर लग रही थी. इस दौरान प्रियंका ने डार्क ग्रीन कलर की साड़ी और हाथों में चुडा पहना हुआ था. वही निक ने स्लेटी रंग के कपड़े पहन रख थे. इस दौरान निक ने प्रियंका की कमर में हाथ डालकर फोटो खिंचवाई.

प्रियंका चोपड़ा-निक जोनास ने जोधुपर के उम्मेद  भवन पैलेस में क्रिश्यन और हिंदू रीति रिवाजों से शादी की है. कपल की फोटो भी सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. खास बात ये ये रही की जिस दिन क्रिश्यन रीति रिवाजों में प्रियंका ने निक जोनास से शादी की उसी दिन एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की शादी का रिसेप्शन था. इसी वजह से प्रियंका, दीपिका के शादी के रिसेप्शन में शामिल नहीं हो पाई थी.

प्रियंका की शादी की रस्मों के दौरान दोनों फैमली में क्रिक्रेट मैच भी हुआ था. जिसकी फोटो भी सोशल मीडिया में बहुत देखने को मिली थी. इसके साथ ही प्रियंका की संगीत में भी निक जोनास ने अपनी फिल्म के गानों पर डांस किया था. यही नहीं निक जोनास ने भी प्रियंका के लिए एक खास एक्ट किया था. प्रियंका की बहन परिणीति चोपड़ा ने इस दौरान एक एक्ट के जरिये  इस कपल की लव स्टोरी दिखाई थी.

Priyanka Chopra Nick Jonas Wedding Delhi Reception: प्रियंका चोपड़ा – निक जोनास का परिवार पहुंचा दिल्ली, 4 दिसंबर को होगा रिसेप्शन, पीएम नरेंद्र मोदी भी होंगे शामिल

​​Parineeti Chopra steal jiju Nick Jonas shoes: परिणीति चोपड़ा ने जूता चुराई में की थी 37 करोड़ की मांग, निक जोनास ने पकड़ाए 740 रुपए

https://www.instagram.com/p/Bq6w3vBn_-P/

 

https://www.instagram.com/p/Bq4sB7WHWR0/

 

 

Tags