Inkhabar
  • होम
  • अध्यात्म
  • चैत्र नवरात्र में गलती से भी न करें ये काम नहीं तो…

चैत्र नवरात्र में गलती से भी न करें ये काम नहीं तो…

आज से चैत्र नवरात्र के साथ ही हर जगह धार्मिक आयोजन शुरू हो गए हैं. साल 2017 के चैत्र नवरात्र के साथ ही हिंदू नवसंवत्सर भी शुरू होगा. 9 दिनों तक चलने इस पूजा में देवी दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा अर्चना की जाएगी.

chaitra navratra, devi bhagvati, hindu nav samvatsar, hindu new year, lord durga, spring season, delhi news, religious news, Devi Shailputri, Maa Shailputri
inkhbar News
  • Last Updated: March 28, 2017 05:02:34 IST
नई दिल्ली: आज से चैत्र नवरात्र के साथ ही हर जगह धार्मिक आयोजन शुरू हो गए हैं. साल 2017 के चैत्र नवरात्र के साथ ही हिंदू नवसंवत्सर भी शुरू होगा. 9 दिनों तक चलने इस पूजा में देवी दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा अर्चना की जाएगी.
 
वसंत ऋतु में होने के कारण चैत्र नवरात्र को वासंतीय या वासंतिक नवरात्र भी पुकारा जाता है. आज से शुरू होने वाले यह चैत्र नवरात्र 5 अप्रैल तक चलेंगे और 9 दिन 9 देवियों की आराधना की जाएगी. लेकिन इश दौरान कुछ ऐसे भी काम है जो आपको भुल से भी इन दिनों नहीं करना चाहिए.
 
भारतीय नववर्ष के प्रथम दिन से प्रारंभ होने वाला चैत्र नवरात्र आज मार्च से शुरू होगा. नवरात्रि में देवी की पूजा अर्चना करने का विशेष महत्व है. नौ दिनों तक चलने वाली इस पूजा में देवी दुर्गा के नौ स्वरूपों की आराधना की जाएगी. इन नौ दिनों तक लोग पूरी श्रद्धा के साथ मां दुर्गा की अराधना करते हैं, लेकिन कई लोग अनजाने में कुछ ऐसे काम कर जाते हैं, जिनसे देवी रुष्ट हो जाती हैं.
 
ऐसे में अगर आप इन बातों का ध्यान रखें और नवरात्रों में इन गलतियों को ना करें तो देवी प्रसन्न रहेंगी. अगर आप नवरात्रि में कलश स्थापना कर रहे हैं, माता की चौकी का आयोजन कर रहे हैं या अखंड ज्योति जला रहे हैं तो इन दिनों घर खाली छोड़कर नहीं जाएं. साथ ही जो लोग नौ दिनों का व्रत रखते हैं उन लोगों को काले कपड़े नहीं पहनने चाहिए.
 
किसी भी कन्या का अपमान करना देवी का अपमान करने के बराबर है, ऐसे में उनका आदर-सम्मान हमेशा होना चाहिए. नवरात्रों में कन्या पूजन और कन्याओं को खिलाने का रिवाज है, इसलिए जिस घर में कन्याओं को सम्मान और प्यार नहीं मिलता, देवी उस घर में वास नहीं करती हैं.
 
जहां एक तरफ नाखून काटने की मनाही है, वहीं अगर आप देवी भक्त हैं, तो आप दाढ़ी ना बनवाएं, साथ ही कोशिश करें कि इस दौरान बाल भी ना कटवाएं. इस दौरान जो लोग इन बातों का ध्यान रखते हैं उनपर मां देवी की कृपा हमेशा बनी रहती है.
 
अगर आप नवरात्रों के दौरान माता की पूजा करते हैं तो आपको इस बात का खास ख्याल रखना चाहिए कि इस दौरान आप मांसाहार से दूर रहें. माता की पूजा करने के दौरान आप साफ-सुथरे भी होने चाहिए और मांस खाकर आप देवी का अपमान कर रहे होंगे.

Tags