Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • Sony ने लॉन्च किया सबसे तेज मेमोरी कार्ड, जानें क्या हैं इसकी खासियत

Sony ने लॉन्च किया सबसे तेज मेमोरी कार्ड, जानें क्या हैं इसकी खासियत

जापान की हैंडसेट निर्माता कंपनी सोनी ने दुनिया का सबसे तेज चलने वाले मेमोरी कार्ड को भारत में लॉन्च कर दिया है. इससे 32,64,128GB वैरिएंट में लॉन्च किया गया.

Sony, Memory Card, Fastest Memory Card, Memory Card Price, Tech News, India News
inkhbar News
  • Last Updated: March 28, 2017 14:59:16 IST
नई दिल्ली : जापान की हैंडसेट निर्माता कंपनी सोनी ने दुनिया का सबसे तेज चलने वाले मेमोरी कार्ड को भारत में लॉन्च कर दिया है. इससे 32,64,128GB वैरिएंट में लॉन्च किया गया.
 
जहां तक बात की जाए इसकी स्पीड की तो इसकी राइटिंग स्पीड 299Mbps की है जो अन्य कार्ड के मुकाबले काफी तेज है. बता दें की कंपनी ने 32जीबी वाले इस कार्ड की कीमत 6,700, 64जीबी की कीमत 11,000 और 128 जीबी की कीमत 19,000 रुपए तय की है.
 
 
इसे खरदीने पर आपको पांच साल की वॉरंटी भी दी जाएगी. बता दें की इस कार्ड की बिक्री 3 अप्रैल से शुरू होने जा रही है. राइटिंग स्पीड के अलावा इसकी रीडिंग स्पीड भी काफी तेज है, यह अधिकतम 300Mbps की स्पीड से डेटा रीड करने की क्षमता रखता है.
 
कंपनी ने अपने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा की यह कार्ड प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स को लिए काफी मददगार साबित होगा. इस मेमोरी कार्ड को कंपनी ने शॉक प्रूफ, टेंप्रेचर प्रूफ, वॉटर प्रूफ और एक्स रे प्रूफ बनाया है.

Tags