Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जिन देशों में GST बिल पास हुआ वहां वापस लौट कर नहीं आई सरकार, लोकसभा में चर्चा जारी

जिन देशों में GST बिल पास हुआ वहां वापस लौट कर नहीं आई सरकार, लोकसभा में चर्चा जारी

नई दिल्ली. पूरे देश में एक ही टैक्स को लागू करने वाला बिल वस्तु एवं सेवा कर बिल यानी जीएसटी से जुड़े चार और विधेयक सेंट्रल जीएसटी, इंटिग्रेटेड जीएसटी, यूनियन जीएसटी और मुआवजा कानून पर बहस शुरू हो गई है. कांग्रेस जहां सदन के बाहर यह कह रही है कि बिल पास हो जाने पर […]

GST, Tax reform, Bills Debate, GST debate in Lok Sabha, Finance Minister Arun Jaitley, Four GST Bills Debated, GST debate Live, Modi Government tables, Price Rise, What is GST
inkhbar News
  • Last Updated: March 29, 2017 10:36:40 IST
नई दिल्ली. पूरे देश में एक ही टैक्स को लागू करने वाला बिल वस्तु एवं सेवा कर बिल यानी जीएसटी से जुड़े चार और विधेयक सेंट्रल जीएसटी, इंटिग्रेटेड जीएसटी, यूनियन जीएसटी और मुआवजा कानून पर बहस शुरू हो गई है.
कांग्रेस जहां सदन के बाहर यह कह रही है कि बिल पास हो जाने पर वह इसका श्रेय लेगी तो अंदर कांग्रेस के नेता वीरप्पा मोइली ने कहा यह बिल कोई गेम चेंजर साबित नहीं होने वाला है.
जबकि चर्चा की शुरुआत करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने दावा किया है कि यह बिल एक क्रांतिकारी कदम है. सदन में इस बिल पर चर्चा जारी है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सदन में मौजूद हैं.
किसने क्या है अब तक
1- बीजेपी सांसद उदितराज ने कहा है कि वह खुद टैक्स अधिकारी रहे हैं और दावे के साथ कह सकते हैं कि सरकार ने साहसिक कदम उठाया है. इसके लिए वह बधाई देते हैं.
2– कांग्रेस सांसद वीरप्पा मोइली ने कहा है कि यह सरकार का बेबी स्टेप है. इस बिल के बारे में जो दावा किया जा रहा है कि अर्थव्यवस्था के लिए गेम चेंजर साबित हो जाएगा ऐसा कुछ नहीं है.
अरुण जेटली ने क्या कहा
1- जीएसटी के लागू होने के बाद कीमतें नहीं बढ़ेंगी लेकिन अधिकारों का बेजा इस्तेमाल न हो यह ध्यान रखना होगा.
2- इस बिल में मुनाफाखोरी रोकने के लिए प्राधिकरण और टैक्स चोरों को गिरफ्तार करने का प्रावधान है. यह एक क्रांतिकारी बिल है.
3- इस बिल को तैयार करने के लिए जीएसटी परिषद ने 12 बैठकें की हैं. कर का ढांचा तय करने के लिए आपसी सहमति बनाई गई है ऐसा पहली बार हुआ है.
4- काम का बंटवारा भी केंद्र और राज्यों के बीच हो चुका है.
दो फीसदी तक बढ़ जाएगी विकास दर
विशेषज्ञों का दावा है कि जीएसटी लागू हो जाने पर देश की विकासदर कम से कम 2 फीसदी तक बढ़ जाएगी. जिसका फायदा यह होगा कि नौकरियां बढ़ जाएंगी.
लेकिन कुछ लोगों का दावा है कि इससे महंगाई भी बढ़ जाएगी क्योंकि अभी जिन चीजों पर टैक्स कम है उन पर टैक्स बढ़ जाएगा. जीएसटी में 5, 12, 18 और 28 फीसदी के हिसाब से टैक्स के स्लैब बांटे गए हैं. 
जीएसटी की कुछ खास बातें
पान मसाला पर 135 फीसदी, सिगरेट पर 290 फीसदी, लग्जरी कारों और कार्बोनेटेड ड्रिंक्स पर 15 फीसदी का टैक्स लगाने का प्रावधान है. टैक्स चोरी करने वाले या छिपाने वालों को 5 साल की कैद या जुर्माना भी होगा.
जीएसटी से जुड़ा एक सच
यह बिल जिस भी देश में लागू किया गया है वहां की सरकार दोबारा चुनकर नहीं आई है क्योंकि इससे शुरुआती दिनों में कुछ जरूरी चीजों की महंगाई में बेतहाशा बढ़ोत्तरी हो जाती है.
 

Tags