Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • फोर्ड क्रॉसओवर का ये अवतार है सबसे अलग, जानिए क्या है इसमें खास

फोर्ड क्रॉसओवर का ये अवतार है सबसे अलग, जानिए क्या है इसमें खास

फोर्ड ने ब्राजील में ‘का’ (KA) हैचबैक (भारत में फीगो) के क्रॉसओवर अवतार ‘का ट्रेल’ को लॉन्च किया है.

Ford, Ford India, Figo Cross, Figo Cross Features, Auto News, India News
inkhbar News
  • Last Updated: March 30, 2017 12:25:16 IST

नई दिल्ली : फोर्ड ने ब्राजील में ‘का’ (KA) हैचबैक (भारत में फीगो) के क्रॉसओवर अवतार ‘का ट्रेल’ को लॉन्च किया है. इसे पिछले साल हुए साओ पाउलो इंटरनेशनल मोटर शो-2016 के दौरान दुनिया के सामने पेश किया गया था, ब्राजील में इसकी बिक्री अप्रैल महीने से शुरू होगी. संभावना है कि भविष्य में भारत में भी फीगो पर बनी क्रॉसओवर हैचबैक को लॉन्च किया जा सकता है, यहां इसे फीगो ट्रेल नाम से उतारा जा सकता है.

Inkhabar

बेसिक डिजायन के मामले में यह हैचबैक मॉडल जैसी ही है लेकिन इसे ज्यादा रफ-टफ दिखाने के लिए कई अहम बदलाव भी किए गए हैं. का ट्रेल के व्हील आर्च पर ब्लैक क्लैडिंग के साथ आगे और पीछे के बंपरों पर फॉक्स स्किड प्लेट और ऊपर की तरफ सिल्वर रूफ रेल्स दी गई हैं.

Inkhabar

इस में नए फॉग लैंप्स दिए गए है, जिन पर सिल्वर हाइलाइट वाली ट्रेल बैजिंग दी गई है. साइड और पीछे की तरफ ग्रे कलर के स्टीकर लगे हैं इन पर औरेंज कलर में ट्रेल बैजिंग दी गई है. कार का डोर हैंडल और आउट साइड रियर व्यू मिरर ब्लैक कलर में है. का ट्रेल में आगे की तरफ स्मोक्ड हैडलाइटें और पीछे की तरफ स्मोक्ड टेललैंप्स दिए गए हैं.

Inkhabar

केबिन का लेआउट रेग्युलर हैचबैक जैसा ही है, लेकिन यहां भी कुछ नए बदलाव हुए हैं. सीटों पर लैदर और फैब्रिक मैटेरियल कॉम्बिनेशन वाली अपहोल्स्ट्री दी गई है, इन पर औरेंज और ग्रीन कलर की हाइलाइटर भी देखी जा सकती है. कंपनी का कहना है कि फैब्रिक सीटों में सॉइल रिपेलंट ट्रीटमेंट किया गया है, ये पानी और गंदगी को सीट पर टिकने नहीं देता है. आगे वाली सीटों के साइड में बैंड दिए गए हैं, जिनमें बोतल या फिर कुछ और सामान रखा जा सकता है.

Inkhabar

इस में एल्यूमिनियम पैडल, ट्रेल बैजिंग वाले डोर सिल और मजबूत मैटिंग दी गई है. का ट्रेल में फीगो वाला इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है, जो सिंक के साथ एपलिंक सपोर्ट करता है. इस में 6.0 इंच कैपेसिटिव टच वाले इंफोटेंमेंट सिस्टम का विकल्प भी दिया गया है, जो एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट करता है.

Inkhabar

का ट्रेल में रेग्युलर हैचबैक वाले ही इंजन दिए गए हैं, भारत में भी इसे लॉन्च किया गया तो मौजूदा फोर्ड फीगो वाले इंजन ही मिलेंगे. कच्चे या खराब रास्तों में बेहतर राइडिंग के लिए इसके सस्पेंशन में बदलाव किए गए हैं.

Inkhabar

का ट्रेल में फोर्ड ने 15 इंच के अलॉय व्हील और 185/65 क्रॉस सेक्शन वाले पिरेली स्कॉर्पियन एटीआर (ऑल-टेरेन टायर) टायर दिए हैं. का ट्रेल में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), इलेक्ट्रॉनिक पावर स्टीयरिंग, फ्रंट स्टेबलाइज़र बार, ज्यादा मजबूत रियर एक्सल और नए हाइड्रॉलिक इंजन माउंट समेत कई फीचर दिए गए हैं.

Sources : Car Dekho

Tags