Inkhabar

UP Police Constable Result 2018: यूपी पुलिस कॉन्सटेबल का रिजल्ट हुआ जारी, ऐसे करें चेक @ uppbpb.gov.in

UP Police Constable Result 2018: उत्तर प्रदेश पुलिस कॉन्सटेबल के 42 हजार पद के लिए 25 और 26 अक्टूबर को हुई लिखित परीक्षा का परिणाम आ गया है. जिन कैंडिडेट्स ने ये परीक्षा दी थी वे उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. यहां जानिए पूरा प्रोसेस...

UP Police Constable Result 2018: यूपी पुलिस कॉन्सटेबल का रिजल्ट हुआ जारी, ऐसे करें चेक @ uppbpb.gov.in 
फोटो क्रेडिट - ट्विटर
inkhbar News
  • Last Updated: December 5, 2018 22:28:27 IST

लखनऊ. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रमोशन बोर्ड (UPPBPB) सिविल पुलिस और पीएसी में कॉन्सटेबल के पदों पर हुई भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जा चुका है. ऐसे में जिन कैंडिडेट्स ने ये परीक्षा दी थी वे उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. बता दें कि लिखित परीक्षा पास करने वाले प्रतिभागियों को फिजिकल टेस्ट में भाग लेना होगा. फिजिकल टेस्ट चरण को पास करने वाले प्रतिभागी मेरिट लिस्ट के अनुसार यूपी पुलिस में कॉन्सटेबल पद की नौकरी हासिल करेंगे.

मिली जानकारी के अनुसार कॉनस्टेबल पद का फिजिकल टेस्ट 5 दिसंबर को होना है. यह फिजिकल टेस्ट उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों जैसे , झांसी, गोरखपुर, बस्ती, कानपुर, लखनऊ, अयोध्या, गोण्डा, आगरा, बरेली, मुरादाबाद, अलीगढ़,मेरठ, सहारनपुर, आजमगढ़, मिर्जापुर, वाराणसी, प्रयागराज और बांदा में कराया जाएगा. बता दें कि परीक्षा 25 और 26 अक्टूबर को यूपी पुलिस (UP Police) में कॉन्सटेबल के करीब 42 हजार पदों पर भर्ती के लिए रिटेन टेस्ट कराया गया था. ये परीक्षा राज्य के कुल 16 जिलों के 482 केंद्रों न कराई गई थी.

ऐसे चेक करें UP Police Constable 2018 के रिजल्ट

-सबसे पहले अपने रिजल्ट चेक करने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रमोशन बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं.

-इस वेबसाइट पर जाकर होमपेज पर दिए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.

-इसके बाद रिजल्ट के लिए जो जानकारियां मांगी जा रही हैं उन्हें सब्मिट करें.

Tags