Inkhabar
  • होम
  • अध्यात्म
  • नवरात्रि स्पेशल: अगर चाहिए मनचाहा वर तो अपनाएं ये उपाय, पूरी होगी इच्छा

नवरात्रि स्पेशल: अगर चाहिए मनचाहा वर तो अपनाएं ये उपाय, पूरी होगी इच्छा

नवरात्रि का आज छठा दिन है. नवरात्र के छठे दिन कात्यायनी मां की पूजा आराधना की जाती है.नवरात्रि के नौ दिन काफी पवित्र और पावन मानें जाते हैं. इसलिए इनदिनों किए गए उपाय काफी कारगर साबित होते हैं. लेकिन मां कात्यानी की पूजा कुंवारे लोगों के लिए बेहद खास होती है.

Chaitra Navratri 2017, Navratri Puja, Maa katyayani, Maa katyayani puja, Navratri sixth day, Maa katyayani puja vidhi, religious news, India News, hindi news
inkhbar News
  • Last Updated: April 2, 2017 05:30:42 IST
नई दिल्ली: नवरात्रि का आज छठा दिन है. नवरात्र के छठे दिन कात्यायनी मां की पूजा आराधना की जाती है.नवरात्रि के नौ दिन काफी पवित्र और पावन मानें जाते हैं. इसलिए इनदिनों किए गए उपाय काफी कारगर साबित होते हैं. लेकिन मां कात्यानी की पूजा कुंवारे लोगों के लिए बेहद खास होती है. 
 
आज हम आपको एक ऐसा उपाय बताने जा रहे हैं जिसे करने से आप एक मनचाहा जीवन साथी पा सकते हैं. ये उपाय है..
 
नवरात्रि के किसी सोमवार को शिव मंदिर में जाएं और मंदिर की सफाई करें. फिर शिवलिंग की पूजा दूध, दही, घी, शहद और शक्कर के साथ करें. उसके बाद उसी दिन रात में ऊं नमः शिवाय के जप के साथ 108 आहुति दें. ऐसा आपको नवरात्रि से शुरू करके अगले 40 दिन करना होगा. ऐसा करने से आप अपने जीवन में एक मनचाहा साथी पा सकते हैं.
 
इसके अलावा आज मां कात्यायनी का दिन है. मां कात्यायनी की पूजा करने से कुंवारे लोगों को मनचाहा वर मिलता है. इसलिए कुंवारी लड़कियों को इनकी पूजा जरूर करनी चाहिए. मां कात्यायनी अच्छा वर दिलाने के लिए मदद करती हैं. 
 
इसके लिए सुबह जल्दी उठकर स्नान करने के बाद मां कत्यायनी देवी का ध्यान करें. उसके बाद कलश और सभी देवी-देवताओं की पूजा करनी चाहिए. उसकी बाद कात्यायनी देवी की पूजा शहद के भोग के साथ करें. 
 
इसके बाद ऊं देवी मां कात्यायन्यै नम: का जाप करते हुए उन पर फूल अर्पित करें. मां की पूजा के बाद ब्रह्मा और विष्णु जी की पूजा अवश्य करें.

Tags