Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • बिहार: चैती छठ पर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के लिए घाटों पर उमड़े श्रद्धालु

बिहार: चैती छठ पर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के लिए घाटों पर उमड़े श्रद्धालु

बिहार में आज विभिन्न जगहों पर चैती छठ को लेकर हजारो छठ व्रतियों ने डूबते भगवान सूर्य का अर्ध्य दिया. चार दिनों तक होने वाली इस चैती छठ का बिहार में बड़ा ही महत्व है.

chaiti chhath, chaiti chhath puja, chhath, bihar news hindi, indian festivals, hindu festivals
inkhbar News
  • Last Updated: April 2, 2017 15:53:35 IST
पटना : बिहार में आज विभिन्न जगहों पर चैती छठ को लेकर हजारो छठ व्रतियों ने डूबते भगवान सूर्य का अर्ध्य दिया. चार दिनों तक होने वाली इस चैती छठ का बिहार में बड़ा ही महत्व है. 
 
सूर्योपासना के महापर्व चैती छठ के अवसर पर मोतिहारी में छठ व्रतियों ने जिले के विभिन्न घाटो पर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया. शहर के मनरेगा घाट, मोतीझील घाट, वृक्षे स्थान, सत्याग्रह पार्क सहित कई घाटों पर छठ व्रतियों ने श्रद्धा पूर्वक अर्घ्य दिया.
 
जहानाबाद जिले के दरधा संगम घाट पर भी हजारों छठ व्रती डूबते सूर्य को अर्ध्य देने पहुंचे. इस दौरान घाटों पर महिला एवं पुरुष श्रद्धालु भक्तों की काफी भीड़ देखी गई. लोग दोपहर से ही अपने सर पर प्रसाद भरे दउरा को लेकर घाट पर जा रहे थे तो कुछ श्रद्धालु दंड काटते हुए छठ घाट तक आए.
 
उदयीमान सूर्य को देंगे अर्घ्य
इस दौरान जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इन्तेजाम किए गए थे. घाट पर रौशनी की भी उचित व्यवस्था की गई थी. छठ पर्व को लेकर मान्यता है कि इसे करने से लोगों के मन की मनोकामना पूर्ण होती है. छठ के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं की भक्ति से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है. 
 
अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य देने के बाद सोमवार की सुबह उदीयमान सूर्य को दूसरे अर्घ्य के साथ लोक आस्था का यह महापर्व पूरा होगा. छठव्रती के पारन करने के बाद प्रसाद बांटा जाएगा.

Tags