Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • वीडियो: जब अजगर के पेट से निकला इंसान तो देखने वाले रह गये हैरान

वीडियो: जब अजगर के पेट से निकला इंसान तो देखने वाले रह गये हैरान

अगर आप फ़िल्में देखते हैं, तो हॉलीवुड की मशहूर फिल्म एनाकोंडा को याद करें. ये वही फिल्म है, जिसमें एक बड़ा एनाकोंडा आदमी को पलक झपकते ही जिंदा निगल जाता है. मगर वो फिल्मों की बात थी, अब हकीकत कुछ ऐसा ही नजारा एक बार फिर से देखने को मिला है. दरअसल, इंडोनेशिया में दिलों को दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे.

Dead, Man, Farmer, Indonesia, Python, Belly, Caught, Video, world Villagers
inkhbar News
  • Last Updated: April 2, 2017 18:12:27 IST
 
नई दिल्ली: अगर आप फ़िल्में देखते हैं, तो हॉलीवुड की मशहूर फिल्म एनाकोंडा को याद करें. ये वही फिल्म है, जिसमें एक बड़ा एनाकोंडा आदमी को पलक झपकते ही जिंदा निगल जाता है. मगर वो फिल्मों की बात थी, अब हकीकत कुछ ऐसा ही नजारा एक बार फिर से देखने को मिला है. दरअसल, इंडोनेशिया में दिलों को दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे.
 
 
दरअसल, स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बताया जा रहा है कि इंडोनेशिया के रहने वाले एक शख्स को करीब 24 फीट लंबे अजगर के पेट से चीर कर निकाला गया है. 
 
खबरों की माने, तो अकबर सालुबिरो नामक शख्स सुबह के समय खेतों में फसल काटने गया था. इसकी उम्र 25 साल बतायी जा रही है, जो बीते 26 मार्च से गायब था. जब वह फसल लेकर घर नहीं लौटा, तो उसके परिजनों ने उसकी छान-बीन शुरू कर दी. 
 
 
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, युवक की तलाश करने के क्रम में लोगों को एक अजगर मिला, जिसके पेट पर उस गुमशुदे व्यक्ति के जूतों की छाप स्पष्ट दिखाई दे रही थी. इसके बाद गांव वालों ने अजगर के पेट को काटकर युवक के शव को बाहर निकाला.
 
बताया जा रहा है कि इस वीडियो को वहीं के लोगों ने अपने कैमरे से बनाया है. जब से इस वीडियो को सोशल मीडिया पर डाला गया है, तब से यह खूब वायरल हो रहा है.
 

Tags