Inkhabar

हाइवे पर शराबबंदी के समर्थन में आए रॉबर्ट वाड्रा

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा ने हाइवे पर शराबबंदी के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का समर्थन किया है. सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल और स्टेट हाईवे के 500 मीटर के दायरे में आने वाली शराब की दुकानों को बंद करने को कहा है. फेसबुक पर कोर्ट के आदेश के बारे में लिखा कि सुप्रीम कोर्ट का ये फैसला सम्मान और प्रशंसा के योग्य है.

Robert Vadra, Congress, Liquor Ban, Alcohol, Highway, Supreme Court, Drink and Drive, Road Accident, New Delhi
inkhbar News
  • Last Updated: April 3, 2017 09:20:11 IST
नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा ने हाइवे पर शराबबंदी के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का समर्थन किया है. सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल और स्टेट हाईवे के 500 मीटर के दायरे में आने वाली शराब की दुकानों को बंद करने को कहा है. फेसबुक पर कोर्ट के आदेश के बारे में लिखा कि सुप्रीम कोर्ट का ये फैसला सम्मान और प्रशंसा के योग्य है.
 
वाड्रा ने फेसबुक पर अपने दर्द को बयां करते हुए लिखा कि रोड सेफ्टी की दिशा में ये एक बड़ा कदम होगा. साथ ही ये फैसला सम्मान और प्रशंसा के योग्य है. वाड्रा ने लिखा कि  सड़कों पर सुरक्षा मानदंडों के प्रति उदासीन होने के कारण मैं अपनी बहन मिशेल वाड्रा को साल 2001 में एक रोड एक्सीडेंट में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर खो चुका हूं. 
 
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने 15 दिसंबर, 2016 के आदेश में नेशनल और स्टेट हाईवे के दोनों तरफ 500 मीटर के दायरे में शराब की दुकानों को प्रतिबंधित कर दिया था. जबकि सिक्किम और मेघालय को प्रतिबंध से पूरी तरह से छूट दी.  हिमाचल प्रदेश को हाईवे से लगे 20,000 या कम आबादी वाले स्थानीय निकायों में 220 मीटर दूरी की सीमा के प्रावधान में डाल दिया है.

Tags