Inkhabar
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: बच्चों की चोरी करने की आदत को छुड़वाने के ये हैं आसान और अचूक उपाय

गुरु मंत्र: बच्चों की चोरी करने की आदत को छुड़वाने के ये हैं आसान और अचूक उपाय

Guru Mantra: घर के सुख और शांति के माहौल को बच्चों की बुरी आदते भंग कर देती हैं. बच्चों की चोरी करने की आदत ऐसी है जो एक बार लग जाए तो फिर बड़ी मुश्किल से जाती है. बच्चों की यह आदत माता पिता को मुसीबत में डाल देते हैं. गुरु मंत्र शो में बच्चों को चोरी की आदत से छुटकारा दिलवाने के अचूक उपाय बता रहे हैं.

These are easy and accurate ways to get rid of the theft of children
inkhbar News
  • Last Updated: December 9, 2018 17:22:32 IST

नई दिल्ली. बचपन से ही हमें यही सिखाया या पढ़ाया जाता है कि चोरी करना, झूठ बोलना पाप है. यही हमेशा चोरी करना पाप नहीं होता, क्योंकि कभी-कभी व्यक्ति के हालात ऐसे होते हैं कि वो चोरी करने पर अमादा होता है और उसे मजबूरी में झूठ बोलना पड़ता है. इतना ही नहीं कभी-कभी ये उसकी आदतों में शुमार हो जाते हैं. आज शो में चोरी विषय पर ही बात की जाएगी.

शो में एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ जी बच्चों की इन आदतों को छुड़ाने के कुछ अचूक उपाय बता रहे हैं. इन बुरी आदतों से बच्चों को दूर रखने के लिए माता-पिता को बच्चे को बिजी रखना चाहिए. ऐसे बच्चे एनर्जी से भरपूर होते हैं. गुरुवार के दिन दूध का दलिया बनाकर ईश्वर को भोग लगाकर बच्चे को खाने को दें. इसके अलावा ऐसे बच्चों के लिए बृहस्पति मजबूत करने के लिए बच्चों के गले में पीले रंग का धागा पहनाएं. बच्चा सुबह स्कूल जाएं तो वह तिलक कर के निकलें. बच्चे को चांदी के साथ मूंगा पहनाएं और बच्चे को काला व नीले रंग से दूर रखें. ये सभी उपाय इन बुरी आदतों से आपके बच्चों की रक्षा कर सकते हैं. इसके अलावा पूरा शो गुरु मंत्र देखने के लिए यहां क्लिक करें…

गुरु मंत्र: कुंडली में ग्रहों की ये चाल कराती हैं परिवार के बीच झगड़े

गुरु मंत्र: जानिए कुंडली का कौन सा योग शराबी बना देता है, ये हैं शराब की लत छुड़ाने के अचूक उपाय

 

Tags