Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • इस दिन शुरू होगा Xiaomi की Mi Fan Festival, सिर्फ एक रुपए में मिलेगा स्मार्टफोन

इस दिन शुरू होगा Xiaomi की Mi Fan Festival, सिर्फ एक रुपए में मिलेगा स्मार्टफोन

हैंडसेट निर्माता कंपनी शाओमी अपने भारतीय यूजर्स के लिए MI फैन फेस्टिवल आयोजित करने वाली है, अब आप सोच रहे होंगे की ये सेल किसी दिन होने वाली है.

Xiaomi, Mi Fan Festival, Redmi Note 4, SBI, Tech News, India News
inkhbar News
  • Last Updated: April 3, 2017 14:46:05 IST
नई दिल्ली  : हैंडसेट निर्माता कंपनी शाओमी अपने भारतीय यूजर्स के लिए MI फैन फेस्टिवल आयोजित करने वाली है, अब आप सोच रहे होंगे की ये सेल किसी दिन होने वाली है.
 
शाओमी की यह सेल 6 अप्रैल को होने जा रही है, एक रुपए वाली इस सेल में यूजर्स काफी कुछ जीत सकते हैं. यूजर्स को कई स्मार्टफोन और डिवाइस पर ऑफर मिलेगा, साथ ही अगर यूजर्स Mi गेम खेलते हैं तो वह कूपन भी जीत सकते हैं. यह सेल कंपनी की वेबसाइट mi.com पर आयोजित की जाएगी. सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक सेल आयोजित की जाएगी.
 
इन प्रोडक्टस पर मिलेगा बंपर डिस्काउंट
 
इस सेल के दौरान यूजर्स रेडमी नोट 4, mi बैंड 2 और 10000एमएएच वाला पावरबैंक को महज एक रुपए में अपना बना सकते हैं. इसी के साथ 3 अप्रैल से 5 अप्रैल के बीच यूजर्स को 50,100,200 और 500 रुपए के डिस्काउंट कपून भी दिए जाएंगे.
 
SBI कार्ड से पेमेंट करने पर अलग से मिलेगा डिस्काउंट
 
अगर आप एसबीआई यूजर हैं तो 5 हजार रुपए की खरीदारी पर आप लोगों को 5 फीसदी का अलग से डिस्काउंट दिया जाएगा.
 
इसके साथ ही शाओमी मी फैन फेस्टिवल में रेडमी 4ए को खरीदने का मौका भी दिया जाएगा। इसकी सेल दोपहर 12 बजे होगी। फेस्टिवल के दौरान मी एयर प्यूरिफायर 2 पर 500 रुपये की छूट दी जाएगी। साथ ही 10000 एमएएच पावर बैंक पर 100 रुपये की छूट दी जाएगी।
 

Tags