Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Isha Ambani Anand Piramal Wedding: संगीत सेरेमनी में ईशा अंबानी को गोद में उठाकर आनंद पीरामल का रोमांटिक डांस वीडियो, बजी तालियां

Isha Ambani Anand Piramal Wedding: संगीत सेरेमनी में ईशा अंबानी को गोद में उठाकर आनंद पीरामल का रोमांटिक डांस वीडियो, बजी तालियां

Isha Ambani Anand Piramal Wedding: 12 दिसंबर को शादी कर रहे आनदं पीरामल और ईशा अंबानी ने अपने संगीत सेरेमनी में रोमांटिक डांस कर समां बांध दिया है. शाहरुख खान के गाने मितवा पर डांस के बाद ईशा अंबानी को गोद में उठाए आनंद पीरामल डांस करते नजर आए. साथ ही उन्हें प्यारी सी किस भी दी. ईशा अंबानी और आनंद पीरामल के रोमांटिक डांस को देख उनके लिए तालियां भी बजने लगी.

isha ambani and anand piramal dancing together, anand piramal gives a kiss to isha
inkhbar News
  • Last Updated: December 10, 2018 03:48:42 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. आनंद पीरामल और ईशा अंबानी की शादी बड़े ही धूमधाम से उदयपुर के द ओबरॉय उदयविलास में मनाई जा रही है. संगीत सेरेमनी की शाम बॉलीवुड के तमाम सितारों की शानदार डांस परफॉर्मेंस से ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी में चार चांद लगाए. वहीं अंबानी परिवार भी खुलकर बॉलीवुड गानों पर डांस करता हुआ नजर आया. लेकिन सबसे खास पल था होने वाले दूल्हा दुल्हन का डांस. आनंद पीरामल और ईशा अंबानी के स्टेज पर आते ही रोमांटिक माहौल छा गया.

दोनों ने शाहरुख खान के गाने मितवा पर अपने खूबसूरत डांस परफॉर्मेंस के बाद रोमांटिक डांस के जरिए अपनी शादी को और भी यादगार बना दिया है. ब्लैक सूट में नजर आ रहे आनंद पीरामल और व्हाइट गाउन में नजर आ रही ईशा अंबानी दोनों इंग्लिश रोमांटिक सॉन्ग पर एक दूसरे के साथ रोमांटिक डांस करते दिखे. डांस के दौरान ईशा अंबानी को अपनी बांहों में खींचकर आंनद पीरामल उन्हें अपनी गोद में उठाकर डांस करने लगे और फिर उन्हें झटपट एक किस भी दे दी.

https://www.instagram.com/p/BrLXgf1gb0V/

दोनों के इस प्यार को देख ऑडियंस में बैठे बॉलीवुड स्टार्स ने भी सीटियां बजाने शुरू कर दी. 12 दिसंबर को शादी कर रहे ईशा अंबानी और आनंद पीरामल के संगीत सेरेमनी को और भी खास बनाया इंटरनैशनल स्टार सिंगर बियोंसे ने अपने लाइव शो से. अपनी जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस और हिट गानों पर धूम मचाती बियोंसे ने शादी में आए सभी मेहमानों को डांस करने के लिए मजबूर कर दिया. साल 2018 की सबसे बड़ी शादी की तैयारियां भी ग्रैंड तरीके से हुई है.

https://www.instagram.com/p/BrJTU3Pnbsm/

Isha Ambani Anand Piramal Wedding: ईशा अंबानी- आनंद पीरामल के संगीत में अनिल कपूर, ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के साथ रणवीर सिंह- दीपिका पादुकोण का डांस वीडियो वायरल

Beyonce In Isha Ambani Anand Piramal Wedding: ईशा अंबानी- आनंद पीरामल के संगीत की रात ग्लोबल सेंसेशन बियोंसे के नाम, लाइव शो से लगाई स्टेज पर आग

Tags