Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Ravi Shankar Prasad On Rafale Deal: राफेल डील पर रविशंकर प्रसाद ने साधा राहुल गांधी पर निशाना, कहा- क्या राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी सुप्रीम कोर्ट से भी ऊपर है

Ravi Shankar Prasad On Rafale Deal: राफेल डील पर रविशंकर प्रसाद ने साधा राहुल गांधी पर निशाना, कहा- क्या राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी सुप्रीम कोर्ट से भी ऊपर है

Ravi Shankar Prasad On Rafale Deal: राफेल डील पर सुप्रीम कोर्ट ने जांच से जुड़ी सारी याचिकाओं को खारिज कर दिया है, वहीं राहुल गांधी ने फिर से मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि जिस दिन राफेल मामले की जांच होगी तो उस दिन दो नाम निकलेंगे पहला नाम पीएम मोदी और दूसरा नाम अनिल अंबानी. रविशंकर प्रसाद ने भी राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने राफेल डील पर जनता के सामने झूठ का पहाड़ खड़ा किया है.

राफेल डील पर रविशंकर प्रसाद ने साधा राहुल गांधी पर निशाना
inkhbar News
  • Last Updated: December 14, 2018 22:30:10 IST

नई दिल्ली. राफेल डील पर राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फेंस करके मोदी सरकार पर निशाना साधा था, राहुल के इस बयान से बीजेपी के कई नेता कांग्रेस पर पलटवार कर रहे हैं और इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने राफेल डील पर जनता के सामने झूठ का पहाड़ खड़ा किया है. राहुल गांधी ने जो सवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस में किए थे उस पर रविशंकर प्रसाद ने आगे कहा राहुल गांधी ने जिस भाषा का प्रयोग देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए किया है वो एक कांग्रेस अध्यक्ष को शोभा नहीं देता. जहां राहुल गांधी देश में अपनी ईमानदारी के लिए जाने जाते हैं वहीं वह इस तरह की भाषा का प्रयोग कैसे कर सकते हैं.

इसके बाद रविशंकर ने कहा कि क्या कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी सुप्रीम कोर्ट से भी ऊपर है और राहुल गांधी सिर्फ राजनीतिक कारणों की वजह से ही राफेल का मामला उठा रहे हैं. राहुल गांधी से सवाल पूछते हैं आज हम उनसे पूछ रहे हैं कि 2006 और 2011 के बीच में राफले सौदे को क्यों पूरा नहीं किया आपको कौन रोक रहा था?

 

 

राफेल डील पर आए कॉर्ट के फैसले के बाद राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके एक बार मोदी सरकार पर निशाना साधा है. राहुल ने कहा कि देश जानता है कि चौकीदार चौर है और वह इसे साबित करके दिखाएंगे. वहीं राहुल ने राफेल डील पर बोलते हुए कहा कि जिस दिन राफेल मामले की जांच होगी तो उस दिन दो नाम निकलेंगे पहला नाम पीएम मोदी और दूसरा नाम अनिल अंबानी. बता दें कि देश के प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई ने कहा, ‘हम सरकार को 126 विमान खरीदने पर विवश नहीं कर सकते, और यह सही नहीं होगा कि कोर्ट केस के हर पहलू की जांच करे कीमत की तुलना करना कोर्ट का काम नहीं है.’

 

Ravi Shankar Prasad on Judiciary: पीएम नरेंद्र मोदी के मंत्री रविशंकर प्रसाद बोले- लक्ष्मण रेखा में रहकर काम करे न्यायपालिका

राफेल की कीमत सार्वजनिक करने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर, 10 अक्टूबर को सुनवाई

Tags