Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • 3999 रुपए में Sansui ने लॉन्च किया बजट स्मार्टफोन, जानें फीचर्स

3999 रुपए में Sansui ने लॉन्च किया बजट स्मार्टफोन, जानें फीचर्स

हैंडसेट निर्माता और जापान की प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैंसुई ने हाल ही में एक 4G बजट स्मार्टफोन लॉन्च किया है, आप भी अगर नया 4G फोन लेने के लिए सोच रहे हैं तो यह फोन आपके लिए एक अच्छा विक्लप साबित हो सकता है.

4G, Android, Sansui,  Horizon 1, Horizon 1 Features,Horizon 1 Price,Tech News, India News,
inkhbar News
  • Last Updated: April 8, 2017 17:48:50 IST
नई दिल्ली : हैंडसेट निर्माता और जापान की प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैंसुई ने हाल ही में एक 4G बजट स्मार्टफोन लॉन्च किया है, आप भी अगर नया 4G फोन लेने के लिए सोच रहे हैं तो यह फोन आपके लिए एक अच्छा विक्लप साबित हो सकता है.
 
 
‘होराइजन 1’ के फीचर्स पर डालें एक नजर
 
1) इस हैंडसेट में 4.5 इंच की फुल एचजी डिस्प्ले(480*854) दी गई है.
2) इस स्मार्टफोन में 1.3 GHz क्वॉड प्रोसेसर के साथ इसमें 1GB रैम दी गई है.
3) अगर बात की जाए इस स्मार्टफोन की स्टोरेज की तो इसमें 8GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 64 GBतक बढ़ाया जा सकता है.
4) इस स्मार्टफोन की खासियत इसमें दिए गए 5 मेगापिक्सल के दो रीयर कैमरे हैं और सेल्फी लवर्स के लिए 3.2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
5) एंड्रायड में बैटरी की खपत को देखते हुए कंपनी ने कहा कि इसमें 2000mAh की बैटरी दी गई है. 
6) यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो सपोर्ट करता है.  
 
 
बता दें की अगर आप भी इस स्मार्टफोन को खरीदने के लिए प्लानिंग कर रहे हैं तो आप इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से महज 3999 रुपए में खरीद सकते हैं.

Tags