Inkhabar

नेशनल हेल्थ मिशन में निकली बंपर नौकरी, 12वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन

अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. नेशनल हेल्थ मिशन असम ने 416 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. जिसमें रीहबिलटैशन कार्यकर्ता, फिजियोथेरेपिस्ट और कई पदों शामिल है.

recruitment, Health mission in assam, Jobs in Assam, Jobs News, India News
inkhbar News
  • Last Updated: April 9, 2017 09:47:28 IST
असम: अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. नेशनल हेल्थ मिशन असम ने 416 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. जिसमें रीहबिलटैशन कार्यकर्ता, फिजियोथेरेपिस्ट और कई पदों शामिल है. 
 
आपको बता दें कि इन उम्मीदवारों की नियुक्ति कॉन्ट्रेक्ट के आधार पर की जाएगी. इन पदों के काम के अनुसार  ही उनकी योग्यता तय की जाएगी. अगर आप इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक हैं तो आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर सकते हैं. भर्ती से जुड़ी जानकारी नीचे दी गई है.
 
पदों के नाम-रीहबिलटैशन कार्यकर्ता
पदों की संख्या-123 पद
 
पद का नाम- फिजियोथेरेपिस्ट पद
पदों की संख्या– 72 पद
 
सैलरी-15000 रुपये 
 
क्वालिफिकेशन– रीहबिलटैशन कार्यकर्ता पद के लिए 12वीं पास और इसके लिए कोर्स कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. वहीं फिजियोथेरेपिस्ट पद के लिए उम्मीदवारों को फिजियोथैरेपी में डिग्री ली होनी जरूरी है.
 
उम्र सीमा- इन पदों के लिए आपकी आयु 62 साल से कम होनी आवश्यक है जबकि फिजियोथैरेपिस्ट के लिए 43 साल से कम होना आवश्यक है.
 
जॉब लोकेशन- गुवाहाटी
 
सेलेक्शन प्रोसेस और फीस-इंटरव्यू के आधार पर. वहीं आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को फीस का भुगतान भी नहीं करना होगा.
 
ऐसे करें आवेदन-
अगर आप इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप ऑफिशियल वेबसाइट www.nrhmassam.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
 
अंतिम तिथि- 20 अप्रैल

Tags