नई दिल्ली : हैंडसेट निर्माता कंपनी हुआवे ने अपना नया स्मार्टफोन Y5 2017 को लॉन्च कर दिया है. अगर आप भी नया स्मार्टफोन लेने के लिए प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए ये एक अच्छा विकल्प हो सकता है. बता दें की कंपनी ने इस स्मार्टफोन को पिंक, व्हाइट, ब्लू और ग्रे कलर मॉडल में लॉन्च किया गया है.
Huawei Y5 2017 के फीचर्स पर डालें एक नजर
1) इस हैंडसेट में 5 इंच की फुल एचजी डिस्प्ले(1280*720) दी गई है.
2) इस स्मार्टफोन में 1.4 GHz स्पीड वाला क्वॉड कोर MT6737T प्रोसेसर के साथ इसमें 2GB रैम दी गई है.
3) अगर बात की जाए इस स्मार्टफोन की स्टोरेज की तो इसमें 16GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 128 GBतक बढ़ाया जा सकता है.
4) इस स्मार्टफोन की खासियत इसमें दिए गए 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरे हैं और सेल्फी लवर्स के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
5) एंड्रायड में बैटरी की खपत को देखते हुए कंपनी ने कहा कि इसमें 3000mAh की बैटरी दी गई है.
6) यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो सपोर्ट करता है.