Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • जल्द लॉन्च हो सकती है टीवीएस की ये स्पोर्ट्सबाइक, कीमत है सिर्फ…

जल्द लॉन्च हो सकती है टीवीएस की ये स्पोर्ट्सबाइक, कीमत है सिर्फ…

आप भी अगर स्पोर्ट्बाइक के शौकिन तो आज की हमारी ये खबर आपके लिए खास हो सकती है, मोटर कंपनी टीवीएस जल्द ही अपनी स्पोर्ट्सबाइक लॉन्च करने जा रही है.

Apache RTR 310,TVS,BMW G 310 R, Sports Bike,Auto News, India News
inkhbar News
  • Last Updated: April 9, 2017 18:09:59 IST
नई दिल्ली : आप भी अगर स्पोर्ट्बाइक के शौकिन तो आज की हमारी ये खबर आपके लिए खास हो सकती है, मोटर कंपनी टीवीएस जल्द ही अपनी स्पोर्ट्सबाइक लॉन्च करने जा रही है.
 
फिलहाल लॉन्च की तारीख को लेकर अभी कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन ऐसा माना जा रहा है की टीवीएस अपाचे RTR 310 जुलई में लॉन्च हो सकती है. इस बाइक को पहली बार ऑटो एक्सपो 2016 में पेश किया गया था.
 
 
इस बात में एक खास बात ये है की इसमें जल्द आने वाली BMW G 310 R मोटरसाइकिल के जैसा ही इंजन लगाया गया है. कुछ खामियों के कारण बीएमडब्ल्यू को लॉन्चिंग टालनी पड़ी है लेकिन अब लग रहा है की टीवीएस 310 सीसी इंजन वाली मोटरसाइकिल को पहले लॉन्च कर देगी.
 
कीमत
 
जहां तक बात की जाए इस स्पोर्ट्सबाइक की कीमत की तो 1.6-1.7 लाख (दिल्ली) एक्स-शोरूम हो सकती है, इसमें फीचर्स के मामले में कॉम्पेक्ट फ्रेम, स्पिल्ट सीट, क्लिप-ऑन हैंडलबार्स, हाई परफॉर्मेंस टायर, पेटल डिस्क, डुअल चैनल एबीएस और बहुत कुछ दिया होगा. 
 
किस बाइक से होगी टक्कर
 
टीवीएस की इस स्पोर्ट्सबाइक की टक्कर KTM RC 390, Kawasaki Ninja 300 और जल्द आने वाली Benelli 302R से होगी।

Tags