Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Lok Sabha Elections 2019: सीताराम येचुरी बोले- जैसे 2004 में अटल बिहारी वाजपेयी सरकार गिरी थी, वैसे ही 2019 में नरेंद्र मोदी सरकार गिरेगी

Lok Sabha Elections 2019: सीताराम येचुरी बोले- जैसे 2004 में अटल बिहारी वाजपेयी सरकार गिरी थी, वैसे ही 2019 में नरेंद्र मोदी सरकार गिरेगी

Lok Sabha Elections 2019: एक कार्यक्रम में कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी) के नेता सीताराम येचुरी ने कहा कि 2004 में जैसे अटल बिहारी वाजपेयी की तरह नरेंद्र मोदी सरकार भी 2019 आम चुनाव में गिरेगी. साथ ही विपक्ष दल के पीएम उम्मीदवार को लेकर सीताराम येचुरी ने कहा कि यह तो आम चुनाव 2019 के बाद ही तय होगा.

Lok Sabha Elections 2019
inkhbar News
  • Last Updated: December 17, 2018 16:30:30 IST

नई दिल्ली. Lok Sabha Elections 2019 कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी) के नेता सीताराम येचुरी ने कहा कि बीजेपी की नरेंद्र मोदी सरकार को 2019 लोकसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ेगा. ठीक वैसे ही जैसे 2004 में अटल बिहारी वाजपेयी को हार का सामना करना पड़ा. एजेंडा आजतक कार्यक्रम में सीपीआई (एम) के महासचिव सीताराम येचुरी ने ये बयान दिया. साथ ही विपक्ष दल के पीएम उम्मीदवार को लेकर सीताराम येचुरी ने कहा कि यह तो आम चुनाव 2019 के बाद ही तय होगा.

इस कार्यक्रम में सीताराम येचुरी ने कहा कि बीजेपी आज के समय में पूछ रही है कि मोदी बनाम कौन है? ठीक ऐसे ही 2003-2004 में भी हुआ था कि अटल बिहारी वाजपेयी बनाम कौन चुनाव में होगा. जिसके बाद जो रिजल्ट सामने आया उससे तो सभी वाकिफ हैं. इसके बाद मनमोहन सिंह देश के प्रधानमंत्री बनें. ठीक ऐसे ही 2019 लोकसभा चुनाव में भी होने वाला है. जब भारतीय जनता पार्टी को हार से संतोष करना पड़ेगा.

इस कार्यक्रम में सीपीआई (एम) महासचिव से पीएम कैंडिडेट पर भी सवाल पूछा गया कि डीएमके अध्यक्ष एम के स्टालिन ने हाल में ही कहा था कि विपक्ष दल की ओर से पीएम उम्मीदवार राहुल गांधी ही होने चाहिए, इस सवाल पर सीताराम येचुरी ने कहा कि यह विचार स्टालिन जी का है. हम उनसे इससे सहमत नहीं है. विपक्ष के नेता उम्मीदवार का तो पता तो 2019 लोकसभा चुनाव के बाद ही तय होगा.

Sajjan Kumar convicted 1984 Anti Sikh Riots: सज्जन कुमार को मिली सजा पर बीजेपी बोली- समाज जिसे दोषी मानता है उसे सीएम बना रही है कांग्रेस

PM Narendra Modi Raebareli rally: पीएम नरेंद्र मोदी की रैली में नहीं पहुंचे लोग, जनसभा में खाली रहीं कुर्सियां

Inkhabar

Tags