Inkhabar
  • होम
  • Watch Full Movies Online
  • Airlift (2016), Watch full HD Hindi Movie Online: ऐसे ऑनलाइन देखें, अक्षय कुमार और निम्रत कौर की फिल्म एयरलिफ्ट

Airlift (2016), Watch full HD Hindi Movie Online: ऐसे ऑनलाइन देखें, अक्षय कुमार और निम्रत कौर की फिल्म एयरलिफ्ट

Airlift (2016), Watch Full HD Hindi Movie Online: आजकल समय का बहुत आभाव रहता है इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं एयरलिफ्ट फिल्म जिसे आप कहीं भी ऑनलाइन के माध्यम से देख सकते हैं.

Airlift 2016 Watch full HD Hindi movie online
inkhbar News
  • Last Updated: December 17, 2018 19:38:06 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार और बॉलीवुड अभिनेत्री निम्रत कौर की फिल्म एयरलिफ्ट 22 जनवरी 2016 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. एयरलिफ्ट फिल्म का निर्देश राजा कृष्णा मेनन ने किया. इस फिल्म ने सिनेमाघरों में काफी अच्छी खासी कमाई की. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही. इस फिल्म में अक्षर कमुार और निम्रत कौर ने शानदार अभिनय किया. दोनों के अभिनेय की सरहाना खूब हुई.

एयरलिफ्ट फिल्म की कहानी एक इराक-कुवैत की लड़ाई की सच्ची घटना पर आधारित है. इस फिल्म के पहले पार्ट की शूटिंग संयुक्त अरब अमीरात और दूसरा भाग राजस्थान में फिल्माया गया. एयरलिफ्ट फिल्म में देशभक्ति, एक्शन,इमोशन तीनों चीजों का संगम देखने को मिला. इस फिल्म के गानों ने भी फैन्स का मनोरजंन किया. इस फिल्म के गाने फैन्स को काफी पसंद आए. फिल्म एयरलिफ्ट 1990 के गल्फ वॉर के बारे में है, जब कुवैत से 1,70,000 हिंदुस्तानियों को वहां से बचाकर देश की धरती पर लाया गया था. भारत के लिए यह बड़ी उपलब्धि रही. आप यहां पर यूट्यूब चैनल के माध्यम से  अक्षय कुमार और निम्रत कौर की फिल्म एयरलिफ्ट पूरी देख सकते हैं. बता दें कि  यह फिल्म KHAWAR HASHMI नाम के  यूट्यूब चैनल पर  Oct 8, 2016  को पब्लिशड की गई है. वैसे यूट्यूब समय-समय पर बिना परमिशन लिए डाले गए वीडियो को  डिलीट करता रहता है. 

https://youtu.be/2C8H8dQnNUc

आप इस फिल्म को 50 रुपये खर्च करे यूट्यूब चैनल के इस लिंक पर भी देख सकते हैं.

बॉलीवुड अभिनेत्री निम्रत कौर से रिश्ते की खबर को भारतीय कोच रवि शास्त्री ने बताया गाय का गोबर

Akshay Kumar Rajinikanth 2.0 Trailer: आज होगा अक्षय कुमार और रजनीकांत स्टारर फिल्म 2.0 का ट्रेलर रिलीज

Tags