Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • लैम्बॉर्गिनी ने लॉन्च की हुराकेन परफॉर्मेंट, जानें क्या है कीमत

लैम्बॉर्गिनी ने लॉन्च की हुराकेन परफॉर्मेंट, जानें क्या है कीमत

लैम्बॉर्गिनी ने हुराकेन का पावरफुल अवतार हुराकेन परफॉर्मेंट लॉन्च कर दिया है, इसकी कीमत 3.97 करोड़ रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है.

Lamborghini, Huracan Performante, Huracan Performante Features,Huracan Performante Price, Auto News, India News
inkhbar News
  • Last Updated: April 10, 2017 11:06:22 IST
नई दिल्ली : लैम्बॉर्गिनी ने हुराकेन का पावरफुल अवतार हुराकेन परफॉर्मेंट लॉन्च कर दिया है, इसकी कीमत 3.97 करोड़ रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है. रफ्तार के मामले में यह पोर्श 918 स्पाइडर और लैम्बॉर्गिनी की ही एवेंटाडोर एस को भी पीछे छोड़ सकती है. 
 
Inkhabar
 
हुराकेन परफॉर्मेंट में बाकी मॉडल की तरह 5.2 लीटर का वी10 इंजन दिया गया है, यह 640 पीएस की पावर और 600 एनएम का टॉर्क देता है. यह अब तक की सबसे पावरफुल हुराकेन है, इसका इंजन 7-स्पीड ड्यूल-क्लच गियरबॉक्स से लैस है, जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करता है. इसकी टॉप स्पीड 325 किमी प्रति घंटा है. 100 की रफ्तार पाने में इसे महज 2.9 सेकंड का समय लगता है, इतना ही समय लैम्बॉर्गिनी की एवेंटाडोर एस को भी लगता है. 200 की रफ्तार पाने में यह 8.9 सेकंड का समय लेती है, अगर 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार में ब्रेक लगाए जाएं तो यह 31 मीटर के दायरे में रूक जाएगी.
 
Inkhabar
 
लैम्बॉर्गिनी ने हुराकेन परफॉर्मेंट में एक्टिव एयरोडायनामिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है. इस वजह से इसकी परफॉर्मेंस बढ़ी है. रफ्तार जांचने के लिए इसे जर्मनी के मशहूर रेस ट्रैक नॉर्डस्क्लिफ पर दौड़ाया गया. यह ट्रैक करीब 20 किलोमीटर तक फैला हुआ है. वहां इस कार ने ट्रैक का एक लैप (एक चक्कर) 6 मिनट 52.01 सेकंड में पूरा किया और टाइम के मामले में यह पोर्श 918 स्पाइडर से 5 सेकंड और लैम्बॉर्गिनी एवेंटाडोर एस से 7 सेकंड आगे रही.
 
Inkhabar
 
इसे तैयार करने में कंपनी ने हर पहलू पर गहराई से ध्यान दिया है, वज़न को कम रखने के लिए इसे हाइब्रिड एल्यूमिनियम और कार्बन फाइबर फ्रेम पर तैयार किया गया है. इस में कम वज़नी पर मजबूत एल्यूमिनियम पैनल का इस्तेमाल हुआ है, इस वजह से इसका वज़न 40 किलोग्राम तक कम हुआ है.
 
Source-Car Dekho
 

Tags