Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • BSNL और एयरटेल ने 5G नेटवर्क के लिए मिलाया नोकिया से हाथ

BSNL और एयरटेल ने 5G नेटवर्क के लिए मिलाया नोकिया से हाथ

टेक्नोलॉजी क्षेत्र में बेहद तेजी से बदलाव होता जा रहा है, 4जी के बाद अब कंपनियां 5 जी नेटवर्क के लिए तैयारियों में जुट गई हैं. बता दें की टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल और भारतीय एयरटेल ने नोकिया के साथ मिलकर अपने मौजूदा नेटवर्क को अपग्रेड करने की तैयारी में जुट गए हैं.

BSNL, Airtel, Nokia, Telecom Companies, 5G, 4G, Tech News, India News
inkhbar News
  • Last Updated: April 10, 2017 13:03:22 IST
नई दिल्ली : टेक्नोलॉजी क्षेत्र में बेहद तेजी से बदलाव होता जा रहा है, 4जी के बाद अब कंपनियां 5 जी नेटवर्क के लिए तैयारियों में जुट गई हैं. बता दें की टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल और भारतीय एयरटेल ने नोकिया के साथ मिलकर अपने मौजूदा नेटवर्क को अपग्रेड करने की तैयारी में जुट गए हैं.
 
सामने आई जानकारी के मुताबिक, नोकिया ने दोनों कंपनियों के साथ 5जी नेटवर्क की शुरुआत करने के लिए खई एमओयू (MOU)पर हस्ताक्षर किए हैं. नोकिया कंपनी के इंडिया हेड ने बताया की टेलीकॉम कंपनियां 5G नेटवर्क को लेकर स्ट्रैटिजी पूरी करें इसके लिए महत्वपूर्ण कदम और इस सेग्मेंट में लगने वाले एप्लिकेशन की पहचान की जा रही है.
 
इस टेक्नोलॉजी को तैयार करने में तीन साल का समय लगने का अनुमान लगाया जा रहा है,  गौरतलब है की पहले से ही नोकिया भारती एयरटेल को 9 सर्कल में 4G से जुड़ें उपकरण की सप्लाई करती है. बीएसएनएल ने 5जी की शुरुआत के लिए नोकिया के साथ मिलकर काम करना शुरू कर दिया है, ऐसी रिपोर्ट सामने आई थी की भारत सरकार भी 3,000MGHz स्पेक्ट्रम के निलामी करने की तैयारी कर रही है.  
 
हैंडसेट कंपनी नोकिया टेलीकॉम कंपनियों को 5G नेटवर्क लगाने से जुड़े सपोर्ट के लिए सेंटर बनाने की तैयारी में जुटे हुए हैं, इस सेंटर में रिसर्च और डेवलपमेंट से जुड़े कामों को किया जाएगा.
 

Tags