Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • जानिए कब लॉन्च होगी फेसलिफ्ट हुंडई एक्सेंट

जानिए कब लॉन्च होगी फेसलिफ्ट हुंडई एक्सेंट

हुंडई एक्सेंट का फेसलिफ्ट अवतार 20 अप्रैल को लॉन्च होगा. कीमत को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है, संभावना है कि इसकी कीमत 5.5 लाख से 8.5 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच हो सकती है. इसका मुकाबला टाटा टिगॉर, मारूति स्विफ्ट डिजायर, फोर्ड फीगो एस्पायर, होंडा अमेज़ और फॉक्सवेगन एमियो से होगा.

Hyundai, Hyundai Xcent Facelift, April 20, Launch, Auto News, New Delhi
inkhbar News
  • Last Updated: April 11, 2017 06:07:25 IST
नई दिल्ली : हुंडई एक्सेंट का फेसलिफ्ट अवतार 20 अप्रैल को लॉन्च होगा. कीमत को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है, संभावना है कि इसकी कीमत 5.5 लाख से 8.5 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच हो सकती है. इसका मुकाबला टाटा टिगॉर, मारूति स्विफ्ट डिजायर, फोर्ड फीगो एस्पायर, होंडा अमेज़ और फॉक्सवेगन एमियो से होगा.
 
संभावना है कि कई मामलों में यह फेसलिफ्ट ग्रैंड आई-10 से मिलती-जुलती होगी. इस में नए फ्रंट बम्पर, नई ग्रिल, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइटें और फॉग लैंप्स मिलेंगे. पीछे वाले हिस्से में नए बम्पर और स्प्लिट टेललैंप्स मिल सकते हैं. फेसलिफ्ट एक्सेंट के केबिन में एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट करने वाला 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम आ सकता है.
 
संभावना है कि फेसलिफ्ट एक्सेंट में नई ग्रैंड आई-10 वाला 1.2 लीटर का यू2 सीआरडीआई डीज़ल इंजन आ सकता है, इसकी पावर 75 पीएस और टॉर्क 190 एनएम है. मौजूदा एक्सेंट में 1.1 लीटर का डीज़ल इंजन दिया गया है. पेट्रोल वर्जन में मौजूदा मॉडल वाला 1.2 लीटर का इंजन मिलेगा.
 

Tags