Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Mujhse Shaadi Karogi Watch Full HD Hindi Movie Online: ऐसे ऑनलाइन देखें, सलमान खान और अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्म मुझसे शादी करोगी

Mujhse Shaadi Karogi Watch Full HD Hindi Movie Online: ऐसे ऑनलाइन देखें, सलमान खान और अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्म मुझसे शादी करोगी

Mujhse Shaadi Karogi Watch Full HD Hindi Movie Online: फिल्म मुझसे शादी करोगी को शेमारू मूवीस के यू़ट्यूब चैनल पर फुल एचडी में अपलोड कर दिया है. इस फिल्म को अब आप फ्री में देख सकते हैं. साल 2004 में रिलीज हुई फिल्म मुझसे शादी करोगी को डेविड धवन ने डायरेक्ट किया है.

Watch Full HD Hindi Movie Online मुझसे शादी करोगी
inkhbar News
  • Last Updated: December 19, 2018 03:38:45 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. अगर आप भी फिल्म के शौकीन हैं तो अब आपको पैसे से फिल्म देखने की जरुरत नहीं हैं, यहां पर हम आपको एक ऐसा तरीका बताएंगे. जिससे आप घर बैठे ही बिना पैसे खर्च किए फुल एचडी की क्वालिटी में फिल्म देख सकते हैं, हालांकि यह फिल्म कुछ रिलीज के कुछ दिनों बाद आप देख पाएंगे. मतलब आपको बताए कि अगर आपको फिल्म मुझसे शादी करोगी देखनी है तो इस फिल्म को देखने के लिए आपको यू़ट्यूब चैनल पर शेमारू मूवीस के नाम के यू़ट्यूब चैनल पर जाना पड़ेगा.

फिर इसके बाद शेमारू मूवीस के नाम के यू़ट्यूब चैनल पर साइट के बटन पर जाकर सर्च करें मुझसे शादी करोगी तो आपके सामने फिल्म फुल एचडी की क्वालिटी में स्टार्ट हो जाएगी. साल 2004 में रिलीज हुई यह फिल्म रोमांस और कॉमेडी से भरपूर है. इस फिल्म को साजिद नाडियावाला ने प्रोड्यूस किया है और इसका निर्देशन डेविड धवन ने किया है. यह फिल्म दो बचपन के दोस्तो की हैं जिसमें एक गुस्से वाला है तो दूसरा हंसी मजाक करता रहता है.

वहीं फिल्म में कास्ट की बात करें तो इसमें अक्षय कुमार, सलमान खान, प्रियंका चोपड़ा, अमरीश पुरी, कादर खान, सतीश शाह, राजपाल यादव, अम्रिता अरोरा, बिंदू दारा सिंह और उपासना सिंह जैसे कलाकार हैं.

Rohit Shetty Film With Akshay Kumar: एक्शन हीरो अक्षय कुमार के साथ अगली फिल्म की तैयारी कर रहे हैं रोहित शेट्टी!

Bigg Boss 12 Weekend Ka Vaar: सलमान खान के शो बिग बॉस वीकेंड का वार में जीरो प्रमोशन के साथ शाहरुख खान घर वालों का लेंगे जीके टेस्ट

https://www.instagram.com/p/Bqw3YdZHCYV/

https://www.instagram.com/p/BqL-mCBA932/

https://twitter.com/priyankachopra/status/1075039725998751744

Tags